27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
ग्रीष्मकाल बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश संगठन/ समिति/ संघ सोशल सर्विसेस

बुरहानपुर मज़दूर यूनियन ने भीषण गर्मी से बचने फुटपाथ विक्रेताओ हेतु निःशुल्क छातों का किया वितरण

बुरहानपुर । नौतपा लगने से जहां जिले का तापमान 45-46 डिग्री को पार कर रहा है वहीं भीषण गर्मी का सितम हर ओर दिखाई दे रहा है। इस विकराल गर्मी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त सा हो गया है, सड़के सूनी पड़ी है परंतु छोटे गरीब फुटपाथ विक्रेताओं को अपने घर का पालन पोषण करने के लिए भरी धूप में भी बैठने पर मजबूर होना पड़ता है। रविवार को बुरहानपुर मज़दूर यूनियन की टीम शहर की सड़कों पर निकली और ऐसे गरीब फुटपाथ विक्रेताओं को धूप के छाते निशुल्क उपलब्ध करवाये।

यूनियन अध्यक्ष ठाकुर प्रियांक सिंह ने बताया इस भीषण तपती गर्मी में 5 मिनट भी धूप में खड़े रहना आम आदमी के लिए मुश्किल होता है परंतु हमारी सेवा में हमेशा तत्पर रहने वाले फुटपाथ विक्रेता बिना छत छाया के धूप में बैठने पर मजबूर रहते हैं। धूप के छातों से इनको थोड़ी राहत मिलेगी।

प्रशासन से अपील करते हुए ठाकुर ने कहा निगम ने शहर में हॉकर्स कॉर्नर तो बना दिए हैं उसमें अस्थाई रूप से तिरपाल या अन्य कोई छाया के साधन की व्यवस्था भी गरीब विक्रेताओं के लिए कर दें तो इस विकट धूपकाल में निश्चित तौर पर गरीबों को लाभ होगा। धूप के छाते वितरित करते समय विनोद लोंढे, कैलाश पवार, मोनू श्रीखंडे, शुभम वारुडे, कार्तिक महाजन, दिनेश लोंढे, आकाश तायडे आदि उपस्थित रहे।

Related posts

शिकारपुरा थानाक्षेत्र अंतर्गत संजय नगर में हुई चोरी के फरार इन आरोपियों की गिरफ़्तारी पर पुलिस ने रखा इनाम

Public Look 24 Team

बुरहानपुर के गांधी चौक वार्ड में कांग्रेस नेत्री एवं पूर्व प्रदेश महामंत्री तसनीम मर्चेंट के नेतृत्व में महिला सम्मान योजना के फार्म भरवाए

Public Look 24 Team

बुरहानपुर के सैफी गोल्डन जुबली कादरिया कॉलेज के सेवानिवृत्त अध्यापक डॉक्टर शकील अहमद का बरेली यू पी में निधन*

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!