29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
जबलपुर धर्म/आस्था मध्यप्रदेश स्पेशल/ विशेष

देवी को जीभ काटकर चढ़ाई…. महिला – बोली – माँ ने मुझसे कहा – वापस लौट आएगी जीभ

चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन एक महिला भक्त ने अपनी जीभ काटकर देवी माँ के चरणों में अर्पित कर दी… मामला, जबलपुर के गौरी घाट के थाना अंतर्गत संजय गांधी नगर से सामने आया है… महिला की बहू रमा ने मीडिया को बताया कि मम्मी पूजा कर रही थीं… इस दौरान उन्हें माता जी आईं, तो उन्होंने ब्लेड से जीभ काटकर एक पान के पत्ते में रख चढ़ा दी…. जब मैंने कहा कि डॉक्टर को दिखा दिया जाए, तो वे बोलीं – इसकी जरूरत नहीं, माँ ने मुझसे कहा है – तेरी जीभ वापस लौटकर आएगी… फिलहाल परिजनों ने जीभ को प्लेट से ढांककर रख दिया है… इस तरह के मामलों में सिविल सर्जन पीएन वर्मा मीडिया को जानकारी देते हैं कि जीभ काटने से अधिक रक्त स्त्राव होता है, लेकिन उससे जान नहीं जाती… हालांकि बोलने और खाने में परेशानियां होती है… कुप्रथा बताते हुए वर्मा कहते हैं कि आज भी लोग इसे आस्था-मान्यता मानते हुए जीभ के अगले हिस्से को काट लेते हैं… डॉक्टर की मानें तो 2 घंटे में जीभ को जोड़ा जा सकता है, लेकिन इसके चांसेस बहुत ही कम रहते हैं… इधर, इस घटना के बाद परिवार और आसपास के लोगों ने भजन-कीर्तन शुरू कर दिए और महिला घर में बने इस मंदिर के पास ही लेट गई..!

Related posts

भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा- खकनार से निकली यात्रा में उमड़ा हुजूम, दर्यापुर में हुई सभा, शाम में बुरहानपुर पहुंची यात्रा ! मंत्री सिलावट ने किया आदिवासी नृत्य ,तो अर्चना चिटनीस ने बजाई बांसुरी, तो महापौर माधुरी अतुल पटेल ने भी किया नृत्य

Public Look 24 Team

हरदा जिले में मूंग उपार्जन मामले में बड़ी कार्रवाई.. अनुचित तरीके से पंजीयन करवाने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में कलेक्टर ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक अथवा उद्धेलित करने वाली फोटो/चित्र, संदेश करने पर एवं उनकी फारवर्डिंग, साम्प्रदायिक संदेश भेजने एवं ऐसी पोस्ट पर लाईक व कमेंट करने की गतिविधियों को किया प्रतिबंधित

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!