29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश सोशल सर्विसेस स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस परवृद्धावस्था स्वास्थ शिविर का हुआ आयोजन

बुरहानपुर- 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस जिला अस्पताल के प्रांगण में मनाया गया इस अवसर पर डॉ राजेश सिसोदिया मुख्य चिकित्सा एवम् स्वास्थ अधिकारी, आर एम ओ डॉ भूपेंद्र गौर, मैडिकल ऑफीसर डॉ दीपक जयसवाल, रोटी बैंक एवम अनहद आनंद मठ वृद्धा आश्रम के संचालक संजय सिंह शिंदे, परिवार कल्याण प्रभारी विजय सोनी सहित बुरहानपुर के वरिष्ठ वृद्धजन , समाजसेवी उपस्थीत रहे। इस अवसर पर डॉ राजेश सिसोदिया द्वारा जिले में सीनियर सिटीजन हेतु स्वास्थ विभाग में किए जा रहे प्रयास, ओ पी डी व्यवस्था, मेडिसिन वितरण व्यवस्था, फिसियोथेरिप, मानसिक स्वास्थ, एन सी डी क्लीनिक, ब्लड प्रेसर, शुगर जांच व्यवस्था, के साथ साथ आहार पर जानकारी दी गई।


संजय सिंह शिंदे द्वारा वृद्ध लोगो के साथ हो रहे दुर्व्यवहार, उपेक्षा, परेशानी, स्वास्थ सबंधित समस्याओं पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए रोटी बैंक द्वारा निस्वार्थ दी जा रही सेवाओं की जानकारी दी गई। । आर एम ओ डॉ भूपेंद्र गौर द्वारा अपने विचार साझा करते हुए कहा की वृद्धा दिवस एक वैश्विक अवसर है जो वृद्ध नागरिकों के अमूल्य योगदान को स्वीकार करता है और उनके सामने आने वाली क्रांतिकारी झलक पर प्रकाश डाला गया है।


डॉ भूपेंद्र गौर द्वारा वृद्ध लोगो को सम्मानित किया गया, समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार किया जाए ।
“वृद्ध व्यक्तियों के लिए मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा के वादों को पूरा करना: पीढ़ियों तक हमारा फर्ज है, यही विकसित भारत की भुमिका होनी चाइए। इस अवसर पर नर्सिंग ऑफिसर सुषमा झरवड़े, शालिनी रायकवार, बाडू रायपुरे, जीतू सुरवडे, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन एवम आभार परिवार कल्याण प्रभारी विजय कुमार सोनी द्वारा किया गया।

Related posts

बुरहानपुर जिले की पाॅश इंदिरा काॅलोनी में रात्रि में नजर आया तेंदुआ, सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद

Public Look 24 Team

शासकीयआयुर्वेदिक महाविद्यालय बुरहानपुर के तत्वाधान में न्यामतपुरा आंगनवाड़ी में शिविर आयोजित किया गया

Public Look 24 Team

विधायक शेरा भैया और जिला कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष हर्षित सिंह ठाकुर पहुंचे फोफनार और जासोंदी, ग्रामीणों से की मुलाकात, मदद का दिया भरोसा

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!