27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
परिक्षा परिणाम/ रिजल्ट बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक सम्मान/ पुरस्कार

शासकीय उर्दू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरीररपुरा की छात्राओं द्वारा बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार द्वारा किया गया सम्मान

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा विगत दिवस घोषित किए गए 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए हैं। प्राचार्य श्रीमती नफीसा जलाल अंसारी ने बताया कि 12वीं विज्ञान संकाय की छात्रा यास्मीन बानो अब्दुल सत्तार और बुशरा खातून मोहम्मद मंसूर जफर ने समान अंक प्राप्त किए हैं। उक्त दोनों छात्राओं को 500 अंकों में से 441, 441 अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं अंसारी दरखशा मोहम्मद रईस ने 500 में से 437 अंक(87. 4% अंक प्राप्त की है। कक्षा 12वीं कला संकाय की छात्रा मोहम्मद रफीक अंसारी ने 500 में से 400 अंक (80%अंक)। आफरीन निशा मोहम्मद इब्राहिम अंसारी ने 500 में से 399 अंक 79.8 प्रतिशत अंक प्राप्त की है।

कक्षा दसवीं में हुमेरा परवीन जहूर मोहम्मद ने 500 में से 442 अंक प्राप्त किए हैं वही सुमेरा अंजुम मोहम्मद सलीम ने 500 में से 441 नंबर प्राप्त किए हैं। इस उपलब्धि पर प्राचार्य नफीसा जलाल अंसारी, शाहीन अंसारी, इबादत उल्ला अंसारी , मनाल अख्तर अंसारी, कोमल शाह, सैय्यद मसूद अली, सुनिल तोमर, हमीदा बानो, तसनीम सैफी ,जेहरा फातिमा ,गुलाम साबिर , एहकाम खान, गुलाम खान , इफ्तिखार अहमद, तकदीरन्नीस , मोहसीन सैयद , कौसर सुल्ताना ,मोहम्मद फ़हीम एवं समस्त टीचिंग स्टाफ ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाली सभी छात्राओं का सम्मान किया है और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।

Related posts

बुरहानपुर जिले के बाकड़ी वन चौकी में सुरक्षाकर्मी से मारपीट कर हथियार लूटने वाले तीन आरोपियों को नेपानगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Public Look 24 Team

इंधन संरक्षण का संदेश देने के लिए रोटरी क्लब बुरहानपुर और इंडियन आयल कारपोरेशन (IOC) ने किया संयुक्त रुप से साइकल रैली का आयोजन। 

Public Look 24 Team

पांडारोल नाले के पास अतिक्रमण कर अवैध रूप से शासकीय भूमि पर बनाए मकानों पर चला बुलडोजर निगम का बुलडोज़र

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!