29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
इन्दौर संभाग धर्म/आस्था मध्यप्रदेश स्पेशल/ विशेष

नवरात्रि पर माता के जयकारों से गूंजा मां तुलजा भवानी और मां चामुंडा का दरबार, लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु


देवास- चैत्र नवरात्र को लेकर विश्व प्रसिद्ध माता टेकरी का दरबार सज कर तैयार हो गया है। अल सुबह से ही भक्तों का तांता लगा है। ऐसे में टेकरी स्थित मां तुलजा और मां चामुंडा देवी के दर्शन के लिए देवास आने वाले दर्शनार्थियों का मालवांचल में प्रमुख केंद्र बन जाता है। लाखों संख्या में श्रद्धालु मां के दर पर मत्था टेकने आते हैं। बताया जाता है कि दो देवियों के वास से ही शहर का नाम देवास हुआ है।
चैत्र नवरात्र विशेष में बात करेंगे विश्वप्रसिद्ध देवास में पहाड़ वाली मां चामुंडा और मां तुलजा भवानी के दरबार की जहां नवरात्र के पहले दिन से दर्शन करने आने वालें श्रद्धालु का तांता लगता है। नवरात्र में मां तुलजा भवानी और मां चामुंडा के दरबार में दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लग रहा है। जहां दूर-दूर से दर्शन करने श्रद्धालु पहुंच रहे और माता के जय कारों के साथ माता का दरबार गूंज रहा है। मान्यताओं के अनुसार माता टेकरी पर स्थित मंदिर वर्षों प्राचीन है, जहां मां तुलजा भवानी और मां चामुंडा विराजित है।
मान्यता यह भी है कि माता अपने भक्तों को तीनों रूपों में दर्शन देती है। माता का यह मंदिर सिद्ध क्षेत्र है ,जहां पर कई वर्षों तक ऋषि मुनियों ने तपस्या भी की है। इसलिए तपो भूमि और टेकरी स्थित दो देवियों के वास से ही शहर को देवास कहा जाने लगा और आज विकसित देवास की पहचान भी है। माता के दर पर आने वाले हर भक्त की मनोकामना भी पूरी होती है और मन्नत पूरी होने पर भक्त नंगे पांव तो, कोई घुटनों के बल चलकर मां के दर पर पहुंचते है।
चैत्र नवरात्र के पर्व को लेकर प्रशासन द्वार माता टेकरी को आकर्षक विद्युत लाइटिंग से सजाया गया है वहीं यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गर्मी को ध्यान में रखकर पीने के पानी, टेंट और कारपेट की व्यवस्था भी की गई है। मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यहां पर बैरीकैड्स लगाए गए हैं और पुलिस जवानों की तैनाती भी की गई है।

Related posts

प्रोफ़ेसर के 05 वर्षीय मासूम बेटे और हाफ़िज़ साहब की 4.30 वर्षीय बेटी ने रखा रोजा*

Public Look 24 Team

बुरहानपुर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में जिले में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया

Public Look 24 Team

प्रशासन बाढ़ पीड़ितों को तत्काल सुविधा मुहैय्या कराएं,सामाजिक संस्थाएं भी आगे आकर करे सहायता—–रघुवंशी

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!