दिनांक 16.06.24 को गंगा दशहरा पर्व पर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत राजघाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। कार्यक्रम के दृष्टिगत आमजन की सुविधा एवं सुगम यातायात बनाए रखने हेतु दिनांक 16.06.24 के दोपहर 03:00 बजे से निम्नानुसार यातायात व्यवस्था रहेगी-

- ग्राम नेपानगर /सरोला से आने वाले वाहन सरोला फाटा -सेंट जेवियर स्कूल- आरटीओ बैरियर -ताप्ती ब्रिज से होते हुए बुरहानपुर में प्रवेश करेंगे जैनाबाद पुल वाला मार्ग पूर्ण रूप से बंद रहेगा|
- ग्राम खकनार /दर्यापुर से आने वाले वाहन जैनाबाद की ओर न जाते हुए सेंट जेवियर स्कूल- आरटीओ बैरियर -ताप्ती ब्रिज से होते हुए जिला बुरहानपुर में प्रवेश करेंगे।
- बाई साहब की हवेली से चकला तिराहा राजघाट की ओर कार्यक्रम स्थल पर जाने वाले वाहनों के अलावा कोई अन्य वाहन प्रवेश नहीं करेगा। अन्य वाहनों को बाई साहब की हवेली से डायवर्ट किया जाएगा।
- कारंज बाजार से चकला तिराहा राजघाट की ओर कार्यक्रम स्थल पर जाने वाले वाहनों के अलावा कोई अन्य वाहन प्रवेश नहीं करेगा।
- कार्यक्रम स्थल पर आने वाले वाहनों की पार्किंग जैनाबाद पुल के नीचे सतियारा घाट की ओर रहेगी।
- बुरहानपुर से खकनार अथवा सरोला होते हुए नेपानगर जाने वाले वाहन बड़ा ताप्ती ब्रिज- आरटीओ बैरियर -सेंट जेवियर स्कूल से होते हुए जाएंगे। राजघाट-जैनाबाद् पुल वाला मार्ग पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
- उक्त व्यवस्था दिनांक 16.06.24 के 15:00 बजे से लागू की जावेगी।
