28.1 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 11, 2025
Public Look
पुलिस प्रशासनबुरहानपुर जिलामध्यप्रदेशस्पेशल/ विशेष

बुरहानपुर में गंगा दशहरा पर्व पर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आज शाम राजघाट पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, कार्यक्रम के दृष्टिगत आमजन की सुविधा हेतु यातायात विभाग ने किया है मार्ग परिवर्तन देखिए नक्शा

Spread the love

दिनांक 16.06.24 को गंगा दशहरा पर्व पर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत राजघाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। कार्यक्रम के दृष्टिगत आमजन की सुविधा एवं सुगम यातायात बनाए रखने हेतु दिनांक 16.06.24 के दोपहर 03:00 बजे से निम्नानुसार यातायात व्यवस्था रहेगी-

  1. ग्राम नेपानगर /सरोला से आने वाले वाहन सरोला फाटा -सेंट जेवियर स्कूल- आरटीओ बैरियर -ताप्ती ब्रिज से होते हुए बुरहानपुर में प्रवेश करेंगे जैनाबाद पुल वाला मार्ग पूर्ण रूप से बंद रहेगा|
  2. ग्राम खकनार /दर्यापुर से आने वाले वाहन जैनाबाद की ओर न जाते हुए सेंट जेवियर स्कूल- आरटीओ बैरियर -ताप्ती ब्रिज से होते हुए जिला बुरहानपुर में प्रवेश करेंगे।
  3. बाई साहब की हवेली से चकला तिराहा राजघाट की ओर कार्यक्रम स्थल पर जाने वाले वाहनों के अलावा कोई अन्य वाहन प्रवेश नहीं करेगा। अन्य वाहनों को बाई साहब की हवेली से डायवर्ट किया जाएगा।
  4. कारंज बाजार से चकला तिराहा राजघाट की ओर कार्यक्रम स्थल पर जाने वाले वाहनों के अलावा कोई अन्य वाहन प्रवेश नहीं करेगा।
  5. कार्यक्रम स्थल पर आने वाले वाहनों की पार्किंग जैनाबाद पुल के नीचे सतियारा घाट की ओर रहेगी।
  6. बुरहानपुर से खकनार अथवा सरोला होते हुए नेपानगर जाने वाले वाहन बड़ा ताप्ती ब्रिज- आरटीओ बैरियर -सेंट जेवियर स्कूल से होते हुए जाएंगे। राजघाट-जैनाबाद् पुल वाला मार्ग पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
  7. उक्त व्यवस्था दिनांक 16.06.24 के 15:00 बजे से लागू की जावेगी।

Related posts

विधानसभा आम निर्वाचन-2023मतदान सामग्री वितरण एवं प्राप्ति कार्य में संलग्न अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

Public Look 24 Team

चिन्हित एवं सनसनीखेज प्रकरण मे 8 वर्ष की बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले दुष्कर्मी फूफा को हुआ 20 वर्ष का सश्रम कारावास

Public Look 24 Team

महिला की लज्जा भंग करने वाले अभियुक्त को हुआ 1 वर्ष का कारावास

Public Look 24 Team