29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
पर्यावरण/ पर्यटन प्रतियोगिता/ कॉम्पिटिशन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक सम्मान/ पुरस्कार स्पेशल/ विशेष

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड एवं द फिफ्थ डायमेंशन अकेडमी द्वारा महिलाओं को रोजगार के विभिन्न अवसर उपलब्ध कराने हेतु कुकिंग प्रतियोगिता का किया आयोजन

मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा संचालित महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के अंतर्गत संस्था द फिफ्थ डायमेंशन अकेडमी द्वारा पुलिस विभाग के साथ समन्वय कर पटोंदा पुलिस लाइन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। संस्था द फिफ्थ डाइमेंशन अकादमी द्वारा मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की परियोजना एवं पुलिस विभाग की धृति योजना के अंतर्गत पटोंदा पुलिस लाइन की 15 महिलाओं को कुकिंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय कलेक्टर श्रीमती भव्या मित्तल, माननीय एसपी श्री देवेंद्र पाटीदार, एसडीएम पल्लवी पुराणिक एवं श्रीमती आराधना पाटीदार उपस्थित रहे।
मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड एवं द फिफ्थ डायमेंशन अकेडमी महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल की अवधारणा को बढ़ावा देने हेतु प्रतिबंधित है।

महिलाओं की स्थिति को अभिनिश्चित करने एवं शिक्षा, जागरूकता, प्रशिक्षण, सुरक्षा,जेंडर समानता, जेंडर संवेदनशीलता और क्षमता निर्माण के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाने के लिए धर्म संकल्प संकल्पित है। परियोजना का मुख्य उद्देश्य है कि पर्यटन स्थलों को महिलाओं के अनुकूल बनाकर महिला पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी करना साथ ही पर्यटन स्थलों में राष्ट्र एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला पर्यटकों को स्वतंत्रता पूर्वक एवं भय मुक्त वातावरण में पर्यटन का अवसर उपलब्ध कराना है। पर्यटन स्थलों पर महिला पर्यटकों की सुविधा हेतु अनुकूल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए संबंधित विभागों के साथ समन्वय किया गया है जिसमें से एक पुलिस विभाग है। महिला पर्यटकों को पर्यटन स्थलों पर उपलब्ध सेवाओं व सुविधाओं की जानकारी तथा आवश्यक दिशा निर्देश की सुगमता के साथ उपलब्ध कराना,लड़कियों व महिलाओं को आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण देना, पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों में स्थानीय महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना पर्यटन स्थलों पर स्थानीय महिलाओं को रोजगार के विभिन्न अवसर उपलब्ध कराना ही परियोजना का उद्देश्य है।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा अलग-अलग प्रकार के, जैसे चिली पनीर, दाल पकवान, बेसन के लड्डू, पिज्जा, नूडल्स, ढोकला, ब्रेड रोल आदि स्वादिष्ट व्यंजन बनाए गए। इस प्रतियोगिता को कलेक्टर , एसपी, एसडीएम एवं आराधना पाटीदार द्वारा जज किया गया। इस कुकिंग प्रतियोगिता में कुल 25 महिलाओं की भागीदारी रही। जजिंग पैनल द्वारा बेस्ट तीन व्यंजनों को पुरुस्कृत किया गया।

कलेक्टर ने संस्था द फिफ्थ डायमेंशन अकेडमी की प्रशंसा करते हुए बताया की संस्था द्वारा अलग-अलग जॉब रोल में प्रशिक्षण दिया जा रहा है और अभी तक कुल 1400 बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि वह बुरहानपुर जिले में बह रही ताप्ती नदी में महिला नाविका, महिला ऑटो चालक, महिला टंगा चालक को इस परियोजना के माध्यम से इंटीड्यूस करना चाहते है। एसपी द्वारा परियोजना अंतर्गत सेफ ऑटो के बारे में चर्चा की गई उन्होंने बताया कि वह बुरहानपुर जिले में 10 ऑटो को सेफ ऑटो का टैग दिया जाएगा जिनकी कॉन्टैक्ट डीटेल्स होटल में प्रकाशित की जाएगी ताकि अगर कोई महिला चालक आती है तो वह इन सेफ ऑटो से यात्रा कर सके। संस्था को नोडल अधिकारी आयुषी शर्मा अंगित द्वारा बताया गया को असीरगढ़ स्तिथ मिडवे ट्रीट में कलेक्टर महोदया एवं सीईओ जिला पंचायत के मदद से असीर में कुकिंग प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को दीदी कैफे में लगाया जाएगा। कार्यक्रम में प्रतियोगिता के साथ-साथ हैंडीक्राफ्ट के प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें ट्रेडिशनल हैंड एंब्रायडरी टेराकोटा एवं झूठ के प्रोडक्ट के प्रदर्शनी लगाई गई।
कार्यक्रम में संस्था के नोडल अधिकारी आयुषी शर्मा अंगीत, आर आई सुनील दीक्षित, मनोवैज्ञानिक मालविका डांगीवाला, डी ए टी सी सी के सदस्य मोहम्मद नौशाद एवं याकूब बोरिंगवाला, सुपरवाइजर आयशा सुल्ताना, आत्मरक्षा ट्रेनर दीपिका सोनी,शिवानी सोनी, कुकिंग ट्रेनर उज्जवला ठाकुर, द फिफ्थ डीए की टीम एवं पुलिस विभाग मौजूद रहा।

Related posts

अंघड़, आंधी-तूफान से प्रभावित क्षेत्रों का विधायक अर्चना चिटनिस ने जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के साथ किया दौरा, खेतों में पहुंचकर फसलों का निरीक्षण कर किसानों से की मुलाकात

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के खकनार थाना क्षेत्र में अवयस्क बालिका का अपहरण कर बलात्‍कार करने वाला आरोपी को न्यायालय ने दिया 10 वर्ष सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड

Public Look 24 Team

बुरहानपुर में नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ने वाले इन 19 कार्यकर्ताओं को 6 वर्ष के लिए किया निष्कासित

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!