20 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 19, 2024
Public Look
प्रशासनिक बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव सम्मान/ पुरस्कार स्पेशल/ विशेष

बुरहानपुर जिले में विश्व नृत्य दिवस’’ के अवसर पर चुनावी थीम पर नेहरू स्टेडियम ग्राउंड में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम , ड्रोन से लिये देखिये विडियो

वृहद मानव श्रृंखला बनाकर ‘‘बुरहानपुर करेगा वोट-13 मई, 2024‘‘ का संदेश मतदाताओं को दिया गया। लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद् के तहत कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के मुख्य आतिथ्य में ’’विश्व नृत्य दिवस’’ के अवसर पर चुनावी थीम पर नेहरू स्टेडियम ग्राउंड बुरहानपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित रहें


कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल ने दीप-प्रज्जवलित कर किया तथा उन्होंने सभी को विश्व नृत्य दिवस की शुभकामनायें भी दी। उन्होंने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि, जिले में 13 मई, 2024 को मतदान संपन्न होना है। कलेक्टर ने अपील की, कि मतदान दिवस को अवकाश का दिन ना समझे, सभी मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता करते हुए वोट अवश्य डालें। जागरूक मतदाता बने, अपने परिवार के सदस्यों एवं मित्रों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में उपस्थितजनों को मतदान करने शपथ भी दिलाई गई।


कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक व आकर्षक प्रस्तुती देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय, शासकीय उ.मा.वि. पुरूषार्थी स्कूल, सेवा सदन उ.मा. विद्यालय, नेहरू मोन्टेसरी उ.मा. विद्यालय, सेंट थेरेसा उ.मा. विद्यालय एवं मेक्रो विजन उ.मा. विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी। जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमति सृष्टि देशमुख, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरसिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाड़े, डिप्टी कलेक्टर श्री भागीरथ वाखला, डीएटीसीसी के सदस्यगण, स्कूली छात्र-छात्रायें सहित शासकीय अधिकारीगण-कर्मचारीगण एवं अन्य नागरिकगण मौजूद रहे।

Related posts

नाबालिग बालिका के साथ दुष्‍कृत्‍य करने वाले आरोपी मामा को हुआ तेहरा आजीवन कारावास

Public Look 24 Team

कांग्रेस सरकार प्रदेश की सभी महिलाओं को 1500 रूपये प्रतिमाह “नारी सम्मान” के रूप में देगी- पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन

Public Look 24 Team

एनजीटी के आदेश अनुसार की जाएगी सम्पत्ति कुर्की की कार्यवाहीकलेक्टर एसपी पहुंचे राहत शिविर

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!