27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
प्रशासनिक बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

लोक सेवा गारंटी व जनसेवा के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन,मात्र 10 मिनट में निराकरण कर 235 आवेदकों को सेवायें तत्काल मुहैया करायी


बुरहानपुर-कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार जिले में लोक सेवा गारंटी/जनसेवा के माध्यम से प्रचार-प्रसार की गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है। इसी तारतम्य में जिले में संचालित लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से नागरिको को प्रदाय की जाने वाली सेवाएं एवं सी.एम.जनसेवा के व्यापक प्रचार-प्रसार की गतिविधियॉ 15 अगस्त से 15 सितम्बर 2023 तक आयोजित की जा रही है।
यह जानकारी लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंकपाल ने दी। उन्होंने बताया कि, प्रतिदिन आयोजित निर्धारित कार्यक्रमानुसार लोक सेवा केन्द्र पर आने वाले प्रत्येक नागरिक को मात्र 10 मिनट में आय/मूल निवासी प्रमाण-पत्र तत्काल प्रदाय किये जा रहे हैं। लोक सेवा गारंटी की सेवाओं एवं सीएम जनसेवा के प्रचार-प्रसार कार्यक्रम अंतर्गत बुरहानपुर जिले के सभी लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से 109 स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र एवं 126 आय प्रमाण पत्र नागरिकों को जारी किए गए है। वहीं समाधान एक दिन तत्काल सेवा के तहत नागरिकों द्वारा लोक सेवा केंद्रों में प्रस्तुत किए गए आवेदनों का मात्र 10 मिनट में निराकरण करते हुए कुल 235 आवेदकों को सेवाएं प्रदान की गयी है।

Related posts

बुरहानपुर कलेक्टर ने कार्य में लापरवाही बरतने पर उपयंत्री एवं सहायक विकासखण्ड प्रबंधक का एक-एक दिन का काटा वेतन

Public Look 24 Team

स्वतंत्रता दिवस पर स्कूली छात्र-छात्राओं सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी शानदार प्रस्तुति

Public Look 24 Team

सांसद श्री पाटील से निगम पार्षदो ने की भेट, नगर विकास को लेकर की चर्चा

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!