28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
धर्म/आस्था मध्यप्रदेश हरदा जिला

हर हर महादेव कावड़ यात्रा में उमड़ा जनसैलाबआस्था और श्रद्धा तथा जनभावना की यात्रा – सारन


हरदा । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पूर्व विधायक डा रामकिशोर दोगने के नेतृत्व में क्षेत्र की सुख सम्रद्धि व विकास की हेतु कावड़ यात्रा निकली गई । कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में जनसैलाब उमड़ पड़ा | यात्रा में किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक सारन सहित कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल रामविलास विश्नोई युवराज अभिजीत शाह भी कावड़ यात्रा में सम्मिलित हुए । कावड़ यात्रियों का हिरापुर स्टैंड पर सरपंच विजय सिंह देवास में राहुल पटेल अबगावकला में सरपंच भागीरथ पटेल पिड़गांव में जित्तू सारन समारोह परिसर सामने गुर्जर समाज सांई मंदिर के पास पूर्व नपाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन के सुपुत्र संकल्प जैन तथा कालेज परिसर पर एनएसयूआई पोस्ट आफिस चौराहे पर जनपद सदस्यों तथा चाड़क चौराहे पर झूलेलाल सेवा समिति घंटाघर चौक पर व्यापारी संघ राजेश अग्रवाल मुरारी अग्रवाल सत्य नारायण सोमानी सुनील अग्रवाल निर्मल अग्रवाल राजू बंसल संजय कमल चंद्र जैन गोलू माहेश्वरी सहित अनेक संगठनों द्वारा स्वागत किया। इस कावड़ यात्रा में हजारों की संख्या में शिव भक्त मौजूद रहे।
इस अवसर पर कांग्रेसी पार्षदों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गर्मजोशी से कावड़ यात्रा का स्वागत किया।
हर हर महादेव कावड़ यात्रा हँडिया मे माँ नर्मदा के पावन तट से नर्मदा जल लेकर अपने साथियो के साथ हरदा के प्राचीन गुप्तेश्वर मंदिर मे भगवान भोलेनाथ पर जल चड़ा कर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया ।इस मौके पर पूर्व विधायक डॉ रामकिशोर दोगने ने कृषि मंत्री कमल पटेल पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता सब कुछ समझ गई है । उन्होंने कहा कि विकास की आड़ में भाजपा ने हरदा का जमकर विनाश किया है अब जनता इन्हें सबक सिखाएगी ।
यात्रा में किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक सारन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए कहा कि पूर्व विधायक दोगने के नेतृत्व में निकाली कावड़ यात्रा आस्था और श्रद्धा तथा जनभावना की यात्रा थी इसमें कहीं कोई ढोंग नहीं किया गया था ।….मुईन अख्तर खान

Related posts

पंडित दीनदयाल उपाध्यायजी की जयंती पर आयोजित होगा भाजपा का कार्यकर्ताओं का महाकुंभ, विशेष तैयारियों को लेकर भाजपा की बैठक आयोजित

Public Look 24 Team

विशाल जुलूसए मोहम्मदी का आयोजन,, बुरहानपुर विधायक, पार्षद गण एवं कांग्रेस सहित जनप्रतिनिधियों ने पुष्प वर्षा कर जुलूस का स्वागत किया।

Public Look 24 Team

मंदसौर में महिला की मौत, सड़क पर पड़ा रहा शव…न पुलिस आई न एंबुलेंस

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!