27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
अपराध/ आरोप / क्राईम पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला ब्रेकिंग न्यूज़ मध्यप्रदेश साइबर सुरक्षा/ साइबर क्राइम

बुरहानपुर जिले में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इतवारा क्षेत्र में हुडदंग कर शांति व्यवस्था भंग करने वाले 07 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार। अन्य आरोपियों की तलाश जारी।

बुरहानपुर- दिनांक 01/06/24 की शाम फरियादी द्वारा थाना गणपति नाका उपस्थित होकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने संबंधी शिकायत की गई। गणपति नाका पुलिस द्वारा शिकायत की तस्दीक कर कार्यवाही करते हुए आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 236/24 धारा 295-A, 188 आईपीसी का पंजीबद्ध कर आरोपी जतन मगरे निवासी इतवारा को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त घटना के बाद कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इतवारा क्षेत्र में हुडदंग करते हुए नारेबाजी कर शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में क्षेत्र में तत्काल पुलिस बल तैनात किया गया। जहां उपद्रवी तत्वों ने शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए बलवा कारित किया। असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही करते हुए अपराध क्रमांक 237/24 धारा 147,149,336,353,188 आईपीसी का पंजीबद्ध कर 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

  1. मोहम्मद एहसान पिता बाबु साहब उम्र 29 साल निवासी अबरार पार्षद के घर के पास लौहार मंडी, बुरहानपुर।
    2.फरिद साहब पिता सफदर साहब उम्र 33 साल निवासी शहदकुआ।
    3.मोहम्मद अतिक पिता मोहम्मद रफीक उम्र 35 साल निवासी आजाद नगर नई बस्ती।
    4.शेख रमजान ऊर्फ सददाम पिता शेख फरिद उम्र 35 साल निवासी आदिलपुरा उतावली बुरहानपुर
  2. मोहम्मद युनुस पिता रमजान उस 20 सात निवासी शहर्दकुआ बुरहानपुर
    6.तौसीफ पिता मोहम्मद सलीम उस 20 साल निवासी इतवारा गेट के पास बुरहानपुर।
    7.नदीम पिता मोह. सलीम उम्र 27 साल निवासी इतवारा गेट के पास बुरहानपुर।
    पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा घटना पर त्वरित कार्यवाही कर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया। शहर भर में पुलिस के फिक्स पॉइंट्स लगाए गए है। पुलिस टीमों लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। पुलिस बल द्वारा इतवारा क्षेत्र में फ्लैग मार्च भी निकाला गया। शहर में पूर्णतः शांति बनी हुई है

Related posts

बुरहानपुर जिले में नववर्ष उत्सव को शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु पुलिस मुस्तैद, सभी प्रमुख चौराहों , सड़कों एवं मुख्य स्थानों पर चलेगा चैकिंग अभियान। नशा करके वाहन चलाने वाले, हुडदंग करने वाले तत्वों पर की जाएगी सख्त कार्यवाही।

Public Look 24 Team

हरदा में रेत कारोबारी की गोली मारकर हत्या: चेहरे पर कपड़ा बांधकर आए हमलावरों ने कान के नीचे किया फायर

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में अर्वाचीन इंडिया स्कूल ने एक बार फिर रचा इतिहास,25 लाख से अधिक की स्कॉलरशिप से हुए विद्यार्थी लाभान्वित- विद्यार्थियों ने जीते कैश प्राईज़, 398 से अधिक विद्यार्थियों के सपने हुए पुरे

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!