25.6 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव स्पेशल/ विशेष

पुलिस द्वारा अंतरराज्यीय सीमावर्ती चेक प्वाइंटों पर सघनता से की जा रही चेकिंग की कार्यवाही

बुरहानपुर- पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेंद्र कुमार पाटीदार द्वारा जिले में शांति, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखते हुए लोकसभा निर्वाचन 2024 निर्विघ्न संपन्न करवाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत चेकिंग पॉइंट्स बनाकर सघनता एवं बारीकी से वाहन चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया है। वाहन चैकिंग में अवैध मादक पदार्थ, शस्त्र, प्रतिबंधित सामग्री के परिवहन को रोकने के साथ-साथ क्षेत्र की शांति भंग करने वाले आपराधिक तत्वों पर भी निगरानी रखने एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश , नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल, एसडीओपी नेपानगर निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा टीम बनाकर सतत चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीमों द्वारा चेक प्वाइंट अंतुर्ली फाटा, भोटा फाटा , पांढरी चेक पोस्ट, डेढ़ तलाई चेक पोस्ट, लोनी आरटीओ बैरियर, पुराना आरटीओ बैरियर, दवाटीया, असीरगढ़ आदि स्थानों पर सघनता से चेकिंग की जा रही है। महाराष्ट्र बॉर्डर से लगे नाकों पर चेकिंग के दौरान महाराष्ट्र के सीमावर्ती थानों से परस्पर समन्वय बनाकर कार्यवाही की जा रही है। शहर में भी चारों थाना क्षेत्रों में प्रतिदिन वाहन चैकिंग की कार्यवाही की जा रही है।

Related posts

बुरहानपुर जिले के औद्योगिक इकाईयों में ऊर्जा मूल्यांकन एवं अध्ययन हेतु 5 सदस्यीय टीम भ्रमण पर

Public Look 24 Team

जानिएं क्यों ? बुरहानपुर जिले में हर थाने पर पुलिस मेंटेन करेगी “मनचला रजिस्टर” अब स्कूल कॉलेज की छात्राओं से छेड़खानी करने वाले मनचलों की अब खैर नहीं।

Public Look 24 Team

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बुरहानपुर ग्रामीण के 31 प्रकोष्टों के ज़िला अध्यक्षों की नियुक्ति की।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!