29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश संगठन/ समिति/ संघ समस्याएँ/ समाधान

बुरहानपुर जिले में बहादरपुर सूत मिल का बनेगा प्रस्ताव, संयुक्त टीम का गठन

बुरहानपुर । शुक्रवार को बहादरपुर सूत मिल श्रमिकों ने जिला उद्योग केंद्र पहुंचकर जिला उद्योग अधिकारी अभिलाष मरावी से बंद पड़ी बहादरपुर सूत मिल के प्रस्ताव संबंधी चर्चा की। गौरतलब है बुरहानपुर मजदूर यूनियन एवं सूत मिल के श्रमिकों ने पिछले दो माह से मजदूरों के रुके हुए फंड्स को प्राप्त करने के लिए अभियान चला रखा है। इसी कड़ी में पूर्व में भी समस्त मजदूर कलेक्टर कार्यालय तहसील कार्यालय श्रम विभाग से लेकर हर ओर शासन प्रशासन को ज्ञापन धरना प्रदर्शन इत्यादि कर अपनी मांगे रखते आ रहे हैं।

श्रमिक नेता मुकेश लोंढे ने बताया जिला कलेक्टर से मजदूरों के प्रतिनिधिमंडल ने वार्तालाप कर अपनी समस्याएं रखी है तत्पश्चात कलेक्टर ने जिला उद्योग को मिल संबंधी प्रस्ताव देने हेतु निर्देशित किया। जिला उद्योग द्वारा संयुक्त टीम का गठन किया गया है जिसमें जिला उद्योग अधिकारी अभिलाष मरावी, बुरहानपुर मजदूर यूनियन अध्यक्ष ठाकुर प्रियांक सिंह, श्रमिकों की ओर से मुकेश लौंढे एवं अर्जुन मांगीलाल शर्मा सम्मिलित है।

संयुक्त टीम तैयार कर रही है प्रस्ताव:
बुरहानपुर मजदूर यूनियन अध्यक्ष ठाकुर प्रियांक सिंह ने कहा बहादरपुर सूत मिल का मामला विगत 25 वर्षों से लंबित है परंतु अब जल्द इसे हल कर लिया जाएगा। प्रशासन की ओर से संयुक्त टीम का गठन किया गया है उक्त टीम एक सप्ताह में बंद पड़ी मिल का प्रस्ताव तैयार कर जिला कलेक्टर के माध्यम से शासन को प्रेषित कर दिया जाएगा।

श्रमिक अर्जुन मांगीलाल शर्मा ने अपनी पीड़ा बयान करते हुए कहा बहादरपुर सूत मिल के श्रमिक विगत 25 वर्षों से अपने अधिकारो की लड़ाई लड़ रहे हैं परंतु आज दिनांक तक सूत मिल श्रमिकों को उनकी बकाया राशि सरकार से नहीं मिल पाई है। नवीन प्रदेश सरकार जल्द से जल्द मजदूरों की बकाया राशि भुगतान कर परिवारजनों को राहत प्रदान करें।

बुरहानपुर मज़दूर यूनियन के पदाधिकारियों के साथ मुकेश लोंढे, डॉ प्रमोद चौहान, भावलाल फोगतराव, देवलाल कालूराम, काडू जगन्नाथ पाटिल, भिका धनु, अर्जुन मांगीलाल, आंनदा उमाले, सुरेश बोदडे, अर्जुन शोभाराम चौहान, तुकाराम गवई, प्रमिला माने, जेवंता बाई, देवराम भालेराव, सोभा बाई, बाबू सिंह, जनार्दन सूखा पाटिल, गोपाल जोशी, जयवंता बाई देवराम, सावित्री बाई पोपट, बलवंत साहेबराव, आदि पूर्व कर्मचारी श्रमिक व उनके परिवारजन उपस्थित रहे।

Related posts

750 से अधिक विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षक – शिक्षिकाओं को विभिन्न क्षेत्रों मे किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं योगदान के आधार पर किया पुरुस्कृत

Public Look 24 Team

बुरहानपुर के समस्त अधिवक्ता स्टेट काउंसिल के आव्हान पर आज 23/03/23 से 25/03/23 तक 3 दिन अपने कार्य से विरत रहेंगे

Public Look 24 Team

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!