27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

बुरहानपुर जिले 23 जून से 25 जून 2024 तक होगा पल्स पोलियो अभियान का आयोजन, प्रथम दिवस कुल 871 पोलियो बूथ लगाए जायेंगे। तथा कुल 136500 बच्चो को पोलियो की दवा पिलाए जाने के लिए जिले के 1814 कर्मचारी तथा 163 सुपरवाइजर की ड्यूटी निर्धारित की

बुरहानपुर- कलेक्टर भव्या मित्तल जिला बुरहानपुर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कलेक्टर सभाकक्ष बुरहानपुर में सम्पन्न हुई जिसमें जिले में राज्य स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार दिनॉक 23 जून से 25 जून 2024 तक पल्स पोलियो अभियान का आयोजन होगा ।
जिसमे कलेक्टर द्वारा अभियान के सफल संचालन एवम् क्रियान्वयन हेतु आयोजन पूर्व तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में सर्वप्रथम डॉ. वाय बी शास्त्री जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा दिनॉक 23 जून से 25 जून 2024 चलने वाले पल्स पोलियो अभियान के संबंध में प्रस्तुतीकरण किया गया।


अभियान के किन्या्वन हेतु आयोजित अंर्तविभागीय जिला टास्क‍ फोर्स की बैठक में निर्देश दिए कि 23 जनू से 25 जून 2024 तक आयोजित पल्स पोलियों अभियान के तहत पहले दिन 23 जून को बूथ डे पर ही आंगनवाडी कार्यकर्ता के पास दर्ज लाईन लिस्ट से शतप्रतिशत बच्चों को बूथ पर बुलाया जाकर 80 प्रतिशत बच्चों का कवरेज करते हुए दवा पिलाई जाए एवं बूथ डे के उपरांत दिनांक 24 एवम 25 जून 2024 को घर-घर जाकर बच्चो को दवा पिलाना सुनिश्चित किया जायें।

जिसमें प्रत्येक खण्ड चिकित्सा अधिकारी 0 से 5 वर्ष के बच्चों की नामवार सूची सर्वे कराकर तैयार करा ले एवं उसी के अनुरूप सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार कर अन्य सहयोगी विभागो के अधिकारियों व सुपरवाइजर को भी देना सुनिश्चित करेंगे।
साथ ही जिसमें हाई रिस्क एरिया की जानकारी डब्लयूएचओ मानीटर द्वारा चिन्हिंत किए गए है उनकी जानकारी ली जाए, प्रत्ये्क 10 टीम पर एक सुपरवाईजर नियुक्त किया जाए, प्रत्येक फोकल प्वाइंट पर आईस पैक पर्याप्त मात्रा में हो इसकी समीक्षा की जाए एवं प्रतिदिन सायंकाल वैक्सीन कैरियर फोकल प्वाइंट पर वापिस आए एवं दूसरे दिवस नवीन जमे हुए आईस पैक के साथ पोलियो वैक्सीन कैरियर मैदानी स्तर पर AVD के मध्यम से अवश्य पहुंच जाए, सुनिश्चित करे।

जिसकी सतत मानीटरिंग खण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा की जाए। ब्लॉक स्तरीय आशा एवं आंगनवाडी एएनएम का प्रशिक्षण 30 से 40 के बैच में छोटे समूहों में आयोजित किए जाए तथा प्रत्येक वार्ड एवं ग्राम में आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ता, कोटवार के माध्यम से दीवाल पर नारे लेखन तथा मुनादी की जाए एवं घर घर जाकर प्रचार प्रसार कराया जाए। प्रत्येक ब्लॉ‍क एवं जिला स्तर पर कण्ट्रोल रूम स्थाापित किया जाए तथा प्रतिदिन सायंकाल की बैठक ब्लॉक स्तर पर आवश्यक रूप से करते हुए प्रतिदिन की समीक्षा की जाए। पल्स पोलियों की दवा अप्रशिक्षत व्यक्तियों से न पिलवाई जाए। अन्य विभागों महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत विभाग, स्कू‍ल शिक्षा विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, वन विभाग, आयुष विभाग द्वारा पल्स पोलियों अभियान हेतु सहयोग लिया जाए।

अभियान के तहत कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से छूटे नहीं इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए। साथ ही दिनांक 18 जून 2024 को बीएमओ, एसडीएम की अध्यक्षता मे ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक अवश्य संपादित करे व पोलियो अभियान की तैयारी पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि बूथ डे के उपरांत घर-घर जाकर बच्चो को दवा पिलाना सुनिश्चित किया जायें। पल्स पोलियो अभियान के तहत सुपरवाइजर 10 प्रतिशत घरों की अपने स्तर पर मॉनीटरिंग करें ।


बता दे की पल्स पोलियो अभियान अंतर्गत प्रथम दिवस कुल 871 पोलियो बूथ लगाए जायेंगे। तथा कुल 136500 बच्चो को पोलियो की दवा पिलाए जाने के लिए जिले के 1814 कर्मचारी तथा 163 सुपरवाइजर की ड्यूटी निर्धारित की जाएगी।


बैठक में सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, एसडीएम जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी, समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कम्युटनिटी मोबिलाईजर, डाटा मैनेजर टीकाकरण एवं ब्लॉक स्तर से बी.पी.एम. एवं बी.सी.एम., बी.ई.ई. तथा समस्त सेक्टर मेडिकल ऑफिसर उपस्थित रहें।

Related posts

खसरा रोग से बचाव के लिए टीका लगवाना जरूरी,खसरा रोग देवीय प्रकोप नहीं है, बच्चों को गंभीर जानलेवा वायरस की है बीमारी

Public Look 24 Team

अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर्स की सूची प्रदर्शित करने के निर्देश दिएस्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर आदित्य सिंह ने कहा

Public Look 24 Team

टावर हादसे में शहीद ऐहफ़ाज़ शेख़ को मुआवज़ा देने के लिए बुरहानपुर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने मेमोरेंडम सौंपा

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!