27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
प्रशासनिक बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

रन फॉर वोट’’ एवं ‘‘रन फॉर यूनिटी‘‘ दौड़ का हुआ आयोजनराष्ट्रीय एकता दिवस पर ली गई प्रतिज्ञाजिला निर्वाचन अधिकारी ने दिलाई मतदान की शपथ, अधिकारियों व कर्मचारियों सहित लगभग 300 बच्चों ने की सहभागिता


बुरहानपुर-विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के अंतर्गत 17 नवम्बर, 2023 को नेपानगर विधानसभा-179 एवं बुरहानपुर विधानसभा-180 में मतदान संपन्न होना है। मतदाताओं में मतदान के प्रति अधिक से अधिक जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिले में आज ’’रन फोर वोट’’ एवं राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘‘रन फॉर यूनिटी‘‘ दौड़ आयोजित रही। यह दौड़ सावित्रीबाई फुले स्कूल बुरहानपुर से प्रारंभ होते हुए जयस्तंभ, सुभाष चौक, गांधी चौक, कमल टॉकिज से होते हुए वापस सावित्रीबाई फूले स्कूल में समाप्त हुई।


कार्यक्रम अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल ने अधिकारियों/कर्मचारियों, स्कूल/कॉलेज के विद्यार्थियों को मतदान का महत्व बताते हुए मतदान की शपथ दिलाई। वहीं पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार ने भी उपस्थितजनों को राष्ट्रीय एकता दिवस की प्रतिज्ञा दिलाई। जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल ने दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सहभागियों जिनमंे बालक वर्ग के 5 प्रतिभागी प्रथम अजय भारद्वाज, द्वितीय सागर करोले, तृतीय दिपक चौधरी, चतुर्थ मुकेश सोलंकी पंचम साक्षत कानूगो तथा बालिका वर्ग की 5 प्रतिभागी प्रथम अंजलि बिडियारे, द्वितीय अदिति कुशवाह, तृतीय ज्योति बागवान, चतुर्थ मनीषा कुशवाह, पंचम कृतिका गौड़ को मेडल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमति सृष्टि देशमुख, अपर कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव, कृषि उपसंचालक श्री एम.एस.देवके, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमन कुमार पिल्लई, अधिकारीगण/कर्मचारीगण, लगभग 300 छात्र-छात्रायें, शिक्षकगण उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली प्रतिज्ञा
जिले में 31 अक्टूबर, 2023 को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के रूप में मनाया गया। इसी कड़ी में संयुक्त जिला कार्यालय में शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रतिज्ञा दिलवाई गई।

Related posts

दिन दहाडे लूट- बुरहानपुर जिले में लालबाग रोड पर वारदात- 1.64 लाख रूपए से भरा बैग छीनकर भागे बदमाश, सीसीटीवी में हो रही बदमाशों ने की तलाश

Public Look 24 Team

सिटी कोतवाली के करीब चोरी की वारदात

Public Look 24 Team

पत्नी को फावड़ा मारकर हत्या करने वाले आरोपी को हुआ आजीवन कारावास

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!