बुरहानपुर -स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर हरित क्रांति में विशेष योगदान हेतु पर्यावरण मित्र एवं शासकीय माध्यमिक शाला तुरकगुराड़ा में माध्यमिक शिक्षक पद पर कार्यरत संजय राठौड़ को प्रभारी मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया ।
प्रभारी मंत्री द्वारा पांचवी बार यह सम्मान प्राप्त करना उनके अथक परिश्रम, पर्यावरण के प्रति अटूट समर्पण और समाज में हरियाली फैलाने की अनवरत साधना का प्रमाण है

संजय राठौड़ ने अपने जीवन का उद्देश्य ही वृक्षारोपण, पर्यावरण जागरूकता और प्रकृति संरक्षण को बना लिया है। उनके द्वारा लगाए गए हजारों पौधे आज हरे-भरे वृक्ष बनकर न केवल गाँव-गाँव में छाया दे रहे हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वायु और हरियाली का उपहार भी बन गए हैं।

उनका संदेश स्पष्ट है —
“पेड़ लगाना ही नहीं, उन्हें मित्र बनाकर जीवन भर संभालना ही सच्ची देशभक्ति है।”
ऐसे प्रेरणास्रोत कार्यों से समाज में पर्यावरण के प्रति चेतना जागृत होती है और आने वाली पीढ़ियाँ प्रकृति से प्रेम करना सीखती हैं।