29.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
खेल / sports ग्रीष्मकाल बुरहानपुर जिला सम्मान/ पुरस्कार

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविरों का हुआ समापन, पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार द्वारा प्रत्येक खेल से एक-एक बालक/बालिका खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर प्रमाण-पत्र किये गये वितरित

म.प्र. शासन खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर विभिन्न 10 स्थानों पर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया गया। यह शिविर नेहरू स्टेडियम, लोकमान्य तिलक अकादमी, गुजराती समाज मार्केेट, श्री हनुमान व्यायामशाला लालबाग, श्री वल्लभ क्रीडा मण्डल लालबाग, ज्ञानदीप उमावि शाहपुर, चैम्पियन स्पोर्ट्स शाहपुर, शासकीय हाईस्कूल दापोरा, नेहरू स्टेडियम, नेपानगर, नेहरू युवा केन्द्र, जिला पुलिस लाईन मोहम्मदपुरा आदि स्थानों पर आयोजित रहें। जिसका आज विधिवत समापन हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार द्वारा प्रत्येक खेल से एक-एक बालक/बालिका खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। वहीं शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को विभाग द्वारा प्रमाण-पत्र वितरित किये। समापन अवसर पर बच्चों को मोबाईल से दूर रहने, अपने लक्ष्य को निर्धारित करने, प्रतिदिन प्रातः जल्दी उठने, खेल गतिविधियों को करने जैसी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। शिविरांे के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक विकास के विभिन्न प्रकार के खेलों का प्रशिक्षण प्रशिक्षकों द्वारा 8 से 16 वर्ष के आयु समूह के 507 बालक-बालिकाओं को प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक दिया गया। जिसमें कबड्डी, खो-खो, व्हालीबॉल, कुश्ती, फुटबॉल, एथलेटिक्स, बैडमिन्टन, क्रिकेट, ताईक्वांडो इत्यादि खेलों का प्रशिक्षण शामिल रहा। टेलेन्ट सर्च के माध्यम से जिले के 4 खिलाड़ियों को वाटर स्पोर्ट्स की ट्रायल हेतु जिला भोपाल वाटर स्पोर्ट्स अकादमी में 2 जून 2024 को भेजा जा रहा है।

Related posts

शिक्षा प्राप्त करके प्रत्येक युवा को राष्ट्र के निर्माण में अपना सहयोग करना चाहिए, शा. उ.मा.विद्यालय जसौंदी में आयोजित सभा के माध्यम से छात्र-छात्राओं को शिक्षा के अधिकार, अच्छे संस्कार, नशामुक्ति एवं स्वच्छता का दिया संदेश

Public Look 24 Team

जिला प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा वन अधिकार कानून के क्रियान्वयन के उल्लंघन के खिलाफ जागृत आदिवासी दलित संगठन ने की शिकायत बिना सत्यापन एवं बिना ग्राम सभा के दावों को खारिज करने, एवं कानूनी प्रक्रिया को दरकिनार कर दावेदारों को डराने-धमकाने का विरोध कर अवैध कार्यवाही के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में आईटीआई संस्था में प्रवेश हेत ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन एवं च्वाईस फिलिंग 1 मई से हुए प्रारंभ, इलेक्ट्रिशियन, ड्राफटसमेन सिविल, मैकेनिक मोटर व्हीकल, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, कोपा, वेल्डर, फिटर इस प्रकार कुल 7 ट्रेड हेतु संस्था में ऑनलाईन होंगे रजिस्ट्रेशन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!