27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
कला एवं साहित्य प्रतियोगिता/ कॉम्पिटिशन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक संगठन/ समिति/ संघ

मध्य प्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति द्वारा हिन्दी दिवस पर आयोजित हुई प्रतिभा प्रोत्साहन प्रतियोगिता


बुरहानपुर- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मध्य प्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति की जिला बुरहानपुर इकाई ने जिले की विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों के बीच जिला स्तरीय प्रतिभा प्रोत्साहन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। यह आयोजन राष्ट्रीय हिन्दी दिवस 14 सितंबर शनिवार को लालबाग स्थित नेहरू मोंटेसरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध उद्योगपति माधोबिहारी अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि नेहरू मोंटेसरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य सिस्टर जॉन्सी एवं कवि ठा. वीरेंद्रसिंह “चित्रकार” थे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार व नवगीतकार डॉ. वीरेंद्र स्वर्णकार ‘निर्झर’ ने की।

जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में तेरह से अधिक संस्थाओ के विद्यार्थियों ने अपने हिन्दी शिक्षकों के मार्गदर्शन मे भाग लिया। इन आयोजनों के प्रारंभ में सभी अतिथियो ने सरस्वती के चित्रपर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। इस अवसर पर आयोजित काव्यपाठ प्रतियोगिता में प्रथम अनन्या अग्रवाल (नेहरू मोंटेसरी स्कूल), द्वितीय गौरी महाजन (सेंट थेरेसा स्कूल), व तृतीय देवयानी मौर्य (आई.ए.एस. स्कूल) रहे। उसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में बुरहानपुर पब्लिक स्कूल की छात्रा संस्कृति शाह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो प्रीति गजानन तिड़के (आई.ए.एस. स्कूल) दूसरे क्रमांक पर रही, तृतीय स्थान अरीना खान (सेवा सदन स्कूल) ने प्राप्त किया तो सुचिता महाले (आदर्श विद्यापीठ स्कूल) को अपनी प्रस्तुति पर प्रोत्साहन स्वरूप सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

एकल लोकगीत प्रतियोगिता में अर्वाचिन हा. से. स्कूल की निशि नवलखे ने प्रथम, सेंट थेरेसा स्कूल की छात्रा काजल दानी ने द्वितीय व सेवा सदन स्कूल की निकिता जामोदकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रांकन से शब्दांकन प्रतियोगिता में लक्ष्मी महाजन (शा. उ. मा. विद्यालय, लालबाग) ने प्रथम, अदिबा परवीन (सावित्रीबाई फुले शा. कन्या उ. मा. विद्यालय) द्वितीय स्थान प्राप्त किया तो पटेल रतिलाल बोरीवाला हा. से. स्कूल की आयुषी जाधव तीसरे स्थान पर रही। सभी विजेताओं को कार्यक्रम के अंत में नगद परितोषिक्, स्मृति चिन्ह् व प्रमाण पत्र सभी अतिथियों के हाथों भेंट किये गए। परिणामों की घोषणा समिति के सचिव डॉ. सुरेंद्र जैन ‘भारती’ ने की।

सभी प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका डॉ. उर्मिला चौकसे, प्रो. अभिलाषा पाण्डेय, श्याम ठाकुर, ठा. वीरेंद्र चित्रकार, स्नेहलता सेठिया, मीना श्रीवास्तव एवं प्रेमलता सांखले ने निभाई। कार्यक्रम का सफल संचालन संयोजक अनिल मिश्रा ‘क्रांति’, प्रवीण झुंजारके, पुष्पलता चौहान, हर्षा भुजबल ने किया। इस अवसर पर कवि कुल से मनीष ‘सरोज’, सुनिता चौकसे, उपस्थित थे।

जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सोलंकी ने इस आयोजन की सफलता पर सभी को बधाई प्रेषित की। विदित हो कि जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता से पूर्व विद्यालय स्तर ये सभी प्रतियोगिताए संपन्न होती हैं, जिसमें चयनित होने पर विद्यार्थी इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पात्र होते हैं।
इस अवसर पर त्रिशला राजे, रानी सकवार, आसिफ सर, प्रेरणा सोहानी, सोनिका सुरेश, श्वेता शाह, गजेंद्र सालुंके, रमेश सांवले व सभी प्रतिभागियों के हिन्दी शिक्षक एवं संगीत शिक्षक उपस्थित रहे। अंत में आभार प्रदर्शन संयोजक प्रवीण झुंजारके ने किया।

Related posts

विश्व पर्यावरण दिवस पर माध्यमिक शाला में किया पौधारोपण शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों में भी पौधे संरक्षण की ली प्रतिज्ञा, बताया पर्यावरण संरक्षण का महत्व

Public Look 24 Team

स्वच्छता पखवाड़ा दिवस एवं साक्षरता दिवस मनाया गया

Public Look 24 Team

सतपुड़ा वैली स्कूल में 15 से 18 वर्ष के बच्चो का हुआ टिकाकरण

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!