29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
धर्म/आस्था बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश संगठन/ समिति/ संघ स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

अमरनाथ जाने वाले यात्रियों का बुरहानपुर में ही हो स्वास्थ्य परीक्षण , ताप्ती सेवा समिति ने कि मांग


बुरहानपुर – पवित्र अमरनाथ यात्रा 29 जून से प्रारंभ हो रही है जो 19 अगस्त तक चलेगी, जिसमें देश – विदेश से लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं। इस यात्रा में लंबी चढ़ाईया है जो कठिन है, जिसके लिए स्वास्थ्य को लेकर ऐतिहातन सावधानियां जरुरी है। प्रशासन इस यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का रजिस्ट्रेशन करते समय स्वास्थ्य चेकअप सर्टिफिकेट जमा करवाती है। बुरहानपुर जिले से भी प्रतिवर्ष बढ़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा अमरनाथ के दर्शन करने जाते हैं। स्वास्थ्य चेकअप के संबंध में आ रही परेशानी को लेकर गुरुवार कलेक्टर कार्यालय पहुंच ताप्ती सेवा समिति सदस्यों ने मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन मोहन यादव के नाम कलेक्टर बुरहानपुर को ज्ञापन दिया।

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष सरिता भगत ने कहा बुरहानपुर जिले से यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य चेकअप के लिए खंडवा जाना पड़ रहा, जबकि बुरहानपुर में सर्व सुविधायुक्त स्व. नंदकुमार सिंह चौहान जिला अस्पताल है, यहां आसानी चेकअप हो सकते हैं उसके बावजूद खंडवा भेजा जा रहा है। हम प्रशासन से मांग करते आवश्यक कार्यवाही करते हुए बुरहानपुर में चेकअप चालु करवायें जाए। धर्मेंद्र सोनी ने इस और ध्यान दिलाते हुए कहा आगामी कुछ दिनों में जम्मू कश्मीर में आतंकवादी घटनाएं भी हुई है, जिसके चलते यात्रियों की सुरक्षा भी अहम है। अताउल्लाह खान ने मध्यप्रदेश शासन द्वारा यात्रियों के बालटाल, कटरा आदि स्थानो पर के रूकने कि जरूरी व्यवस्था कि जाने चाहिए ऐसे प्रयासों कि आवश्यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर प्रकाश नाईक, मिरा चौहान, अरूणा सिवाडकर, दिपाली जामुनकर, प्रेमलता सांकले और समाजसेवी उपस्थित थे।

Related posts

बुरहानपुर जिले में चाइल्ड लाइन ने पुलिस के सहयोग से रुकवाया बालविवाह

Public Look 24 Team

प्रीमियम राशि के अंशदान में बढ़ोतरी तत्काल संशोधित कर पूर्व की भांति की जाएंबीमा राशि चार लाख से छः लाख किया जाये

Public Look 24 Team

नेपा लिमिटेड सीएमडी सौरभ देव ने किया स्वतंत्रता दिवस पर पत्रकारों का सम्मान।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!