20 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 19, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में शासकीय हिंदी माध्यमिक शाला के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने निकाली तिरंगा रैली

बुरहानपुर -शासकीय हिंदी माध्यमिक शाला जैनाबाद द्वारा शासन के निर्देशानुसार तिरंगा रैली निकाली गई जिसमें शिक्षक विद्यार्थियों और ग्रामवासी भी सम्मिलित हुए। रैली में शाला के अधिकांश विद्यार्थियों ने हाथ मे तिरंगा लेकर रैली में सम्मिलित हुए जयघोष के नारे लगाए और गांव के चौराहो पर नशामुक्ति का संकल्प दिलाया।


प्रभारी प्रधान पाठक अनंत पंसारी ने बताया स्वतंत्रता दिवस पर घर घर तिरंगा फहराना है इसका उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को बढ़ावा देना है। उन्होंने इस रैली के माध्यम से लोगों को तिरंगा फहराने की प्रेरणा दी और इसके महत्व पर जोर दिया। हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे पूरे देश में एकता और अखंडता की भावना मजबूत होती है। यह अभियान राष्ट्रीय ध्वज के प्रति गर्व और सम्मान को प्रदर्शित करता है, जिससे लोग अपने देश के प्रति अधिक जागरूक होते है। रैली में शाला के समस्त शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे। सर्वश्री संतोष नि॑भोरे, अनंत पंसारी, स॑तोष कुशवाह ,शिवलाल कुशवाह, चारुलाता जोशी, विजय प्रीति अगवाल, श्रीकृष्णा महाजन, विट्ठल कुशवाह, कल्पना जोशी, सीमा जाधव , मदन मौर्य निना नामदेव, शबाना खान एवं ग्रामीण मौजूद थे।
उक्त जानकारी शाला के शिक्षक संतोष निम्भोरे द्वारा दी गई।

Related posts

बुरहानपुर जिले में ग्राम सीवल में सर्च वारंट तामिल करवाने गई फॉरेस्ट की टीम पर पथराव करने पर नेपानगर पुलिस ने 19 महिला आरोपियों को किया गिरफ्तार।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में भारतीय स्टेट बैंक शाखा शनवारा के एटीएम से लगभग 25 लाख रूपये की चोरी करने वाले आरोपीगणों को न्यायालय ने दिया तीन-तीन वर्ष सश्रम कारावास

Public Look 24 Team

बुरहानपुर आयुर्वेद महाविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्थाओं व अन्य समस्याओं को लेकर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस ने विद्यार्थियों को संग ले आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे से की भेंट

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!