27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश संगठन/ समिति/ संघ

जीवन का सबसे बड़ा मूल मंत्र यही है की परिस्थितियों को नहीं मन की स्थिति को बदलने का प्रयास करना चाहिये.”………

बुरहानपुर जिला चिकित्सालय मनकक्ष विभाग के द्वारा जिला चिकित्सालय बुरहानपुर में आत्महत्या रोकथाम दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की क्या योजनाएं हैं? किस प्रकार से आम जनता को मानसिक स्वास्थ्य के लिए जागृत करेंगे एवं किस प्रकार से आत्महत्या रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाएंगे के बारे जिला स्वास्थ्य अधिकारी डीएचओ -1डॉक्टर एल.डी.एस. फुंकबाल के द्वारा कहा गया की, आत्महत्या रोकथाम के लिए हर व्यक्ति एक मोटीवेटर के रूप में कार्य करने से ही लोगों को आत्महत्या से संरक्षित एवं सुरक्षित कर सकेंगे!

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा पर प्राधिकरण जिला न्यायालय जिला बुरहानपुर में एडीजे/सचिव माननीय श्रीमान इन्दु कान्त तिवारी ने कहा -जीवन से निराश व्यक्ति को नहीं होना चाहिए ,आत्मविश्वास बनाए रखना !लोगों से मिलना जुलना चाहिए !घूमना फिरना चाहिए! तभी चिंता कम होगी! जैसा हम चाहते हैं वैसी सफलता न मिलने से विषादता जीवन में आ जाती है !तभी हम गलत निर्णय लेते हैं !जो व्यक्ति असफल रहे हैं ,उनसे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए !असफल ऐसे कई व्यक्तियों ने बड़े-बड़े कारनामे किए बड़ी-बड़ी ऊंचाइयां पाई हैं ,अच्छे लक्ष्य को पाया है !इसलिए आत्मविश्वास को बनाए रखें !और आत्महत्या जैसा कदम ना उठाएं! आत्महत्या रोकथाम विषय पर एएनएम ट्रेंनिंग सेंटर की छात्राओं द्वारा इस विचार व्यक्त किए गए !इसके अंतर्गत सेवा सदन महाविद्यालय शनवारा जिला बुरहानपुर की छात्र-छात्राओं द्वारा एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया !

जिसके अंतर्गत इस वर्ष की थीम “आत्महत्या पर कथा परिवर्तन “के आधार पर किया गया ! छेड़छाड़ से परेशान छात्रा का आत्महत्या करना, इस विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया !जिसके अंतर्गत पीढ़ी छात्र के मन बदलने का कार्य उसकी साथी सहेलियों के द्वारा किया गया! जीवन का सबसे बड़ा मूल मंत्र ही है की परिस्थितियों को नहीं ,मन की स्थिति को बदलने का प्रयास करना चाहिए !इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर यह नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया !नाटक के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य समस्या या आत्महत्या जैसे कदम उठाने वालों के लिए मनहित ऐप मोबाइल में डाउनलोड करने ,टेली मानस स्वास्थ्य कार्यक्रम टोल फ्री नंबर 24 घंटे अवेलेबल 14416 के बारे में बताया गया एवं गेटकीपर की भूमिका एवं उसके कार्य को आम जनता को बताया गया !कि उनकी सहायता से हम कैसे आत्महत्या को रोक सकते हैं ?

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय जिला बुरहानपुर से एडीजे /सचिव माननीय श्रीमान इन्दु कान्त तिवारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय में सहायता अधिकारी के पद पर कार्यरत श्री जयदेव मानिक ,जिला स्वास्थ्य अधिकारी डी एच ओ -1 डॉक्टर एल.डी.एस. फूंकवाल ,सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के प्रभारी श्री हरिश्चंद्र इंदराज, एवं जिला आदिम जाति कल्याण विभाग मंडल आयोजक श्री प्रवीण केलकर ,जायंट्स ग्रुप जिला बुरहानपुर से जॉइंट्स फेडरेशन ऑफिसर श्रीमती फोजिया सोडावाला एवं जिला आयुष विभाग अधिकारी रिटायर्ड डॉक्टर श्रीमती किरण ठाकुर, आदिम जाति कन्या छात्रावास से रेखा राठौड़ एवं छात्राएं, एएनएम ट्रेंनिंग सेंटर सिस्टर ट्यूटर श्रीमती पूजा तिमोती एवं छात्राएं एवं सेवा सदन महाविद्यालय के प्रोफेसर श्री राजेश काले ,
एवं समस्त छात्र छात्राएं,स्वास्थ्य कार्यकर्ता नर्सिंग ऑफिसर ,एवं आशा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में जनमानस उपस्थित रहा! कार्यक्रम का उद्देश्य आत्महत्या रोकथाम के लिए एवं मानसिक स्वास्थ्य में समर्थन के साथ जागरूकता लाना!


आत्महत्या रोकथाम के लिए गेटकीपर के रूप में सक्रिय कार्य करना!आत्महत्या रोकथाम के लिए शपथ भी उपस्थित गणमान्य अतिथि गण एवं समस्त छात्र-छात्राओं एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता कार्यकर्ताओं के द्वारा ली गई !कार्यक्रम का सफल संचालन परिवार नियोजन प्रभारी श्री विजय सोनी एवं आभार मनकक्ष प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सीमा डेविड ने माना!

Related posts

कलारत्न, साहित्य शिरोमणि ठा. वीरेन्द्र सिंह “चित्रकार” जी के जन्मोत्सव पर हुआ काव्य संध्या का आयोजन

Public Look 24 Team

अतिक्रमणकारियों के अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने की कार्रवाई चौथे दिन भी रही जारी, जामपाटी में 67 अवैध निर्माणों को किया ध्वस्त

Public Look 24 Team

खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने होली पर्व पर हरी झंडी देकर रवाना की ट्रेन न. 12167 को बनारस के लिए

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!