27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
अपराध/ आरोप / क्राईम उज्जैन संभाग न्यायालयियन समाचार मध्यप्रदेश

घर में घुसकर हत्या कारित करने वाले 02 आरोपीगणों को न्यायालय ने दी आजीवन कारावास की सजा


माननीय न्यायालय श्रीमान विवेक कुमार चंदेल, अष्टम अपर सत्र न्यायाधीश महोदय, जिला उज्जैन के न्यायालय द्वारा आरोपीगण 1. यशवंत उर्फ शेरा पिता सुनील गोसर, आयु 20 वर्ष, निवासी-राजीव गांधी नगर, मालनवासा, उज्जैन (म0प्र0) 2. सूरज उर्फ भय्यू पिता राजेश ठाकुर, आयु 22 वर्ष, निवासी-ग्राम हाम ूखेड़ी, थाना नागझिरी, जिला उज्जैन (म0प्र0) को धारा 302/34 भादवि मंे आजीवन कारावास एवं धारा 460 भादवि में 10 वर्ष के लिये सश्रम कारावास तथा आयुध अधिनियम की धारा 25(1-बी)(बी) में 02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं कुल 12000/- रूपये अर्थदण्ड से आरोपीगण को दण्डित किया गया।
जिला अभियोजन अधिकारी राजेन्द्र कुमार खाण्डेगर ने अभियोजन घटना अनुसार बताया कि, दिनांक 10.09.2021 को फरियादिया मिनाक्षी ने थाना देवासगेट पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवायी कि मैं दो साल से शिवधाम कालोनी उज्जैन के सोनू उर्फ अमन बैरागी के साथ लिव इन रिलेशनशिप मे रह रही हूँ पहले हम शिवांस सिटी के पीछे साई ऐवेन्यू नागझिरी में सोनू के साथ रहते थे, अभी करीब दो माह से हीरा मील की चाल पुलिया के नीचे काम्पलेक्स के पास किराये के मकान में सोनू उर्फ अमन के साथ रह रही हूं। जन्माष्टमी से सोनू का दोस्त व मेरा राखी धागा का भाई विशाल मालवीय हामूखेडी में उसके घर वालों से झगडा हो जाने से हीरामील की चाल में स्थित हमारे किराये के मकान में हमारे साथ ही रह रहा था। आज रात्री करीब 08.15 बजे मैं, सोनू व विशाल हम तीनों घर पर ही थे तभी सूरज ठाकुर निवासी हामूखेडी और शेरा उर्फ यशवंत निवासी मालनवासा के हमारे घर के दरवाजे पर आये व सोनू को आवाज लगाई तो सोनू ने बोला की में आ रहा हूँ इतने में दोनों दरवाजे में धक्का देकर घर के अन्दर आ गये इतने में शेरा ने चाकू खोला तो सूरज ठाकुर ने शेरा से चाकू ले लिया तो शेरा ने सूरज ठाकुर से बोला कि मार डाल साले को, फसा दे इसमें चाकू, तो सूरज ठाकुर ने सोनू को चाकू से मारा तो सोनू को बांयी तरफ सीने में लगा जिससे सोनू को खून निकल आया। मैं व विशाल चिल्लाये तो सूरज व शेरा मुझे व विशाल को धक्का देकर वहां से भाग गये । हम लोग सोनू को सरकारी अस्पताल लेकर गए जहां पर सोनू को डाक्टर साहब ने चैक किया तो डाॅक्टर साहब ने सोनू की मृत्यु हो जाना बताया। मुझे शंका है कि मेरे पति सोनू उर्फ अमन का हामूखेडी के सूरज ठाकुर और मालनवासा के शेरा उर्फ यशवंत से पुरानी रंजीश इस बात से थी कि मेरी सहेली मुझसे पहले सोनू के साथ रिलेशनशिप में रहती थी अब वह करीब 3 महीने से सूरज ठाकुर के साथ रिलेशनशिप में है परन्तु सोनू की मेरी सहेली से अभी भी दोस्ती होकर फोन पर बातचीत होती रहती थी। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना पर अपराध पंजीबद्ध कर आवश्यक अनुसंधान पश्चात् चालान माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपीगण को दण्डित किया गया।
प्रकरण में मार्ग दर्शन राजेन्द्र कुमार खाण्डेगर जिला अभियोजन अधिकारी एवं अभियोजन का संचालन मुकेश कुमार कुन्हारे विशेष लोक अभियोजक उज्जैन, द्वारा की गई।

Related posts

ज़िला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष की ताजपोशी ने स्वर्गीय ठाकुर शिव कुमार सिंह की याद ताज़ा कर दी।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में मारवाड़ी युवा मंच के डांडिया रास का भव्य आयोजन

Public Look 24 Team

पुलिस की तत्परता से 24 घंटे के अंदर पकडाया बाइक चोर , सीसीटीवी फुटेज़ देखकर से कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!