बुरहानपुर -जिले में स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह पूर्ण गरिमामय वातावरण के साथ मनाया जायेगा। 15 अगस्त, 2024 स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह का आयोजन नेहरू स्टेडियम बुरहानपुर में किया जायेगा। जहाँ मुख्य समारोह के लिए आज फाईनल रिहर्सल का आयोजन किया गया।

फाईनल रिहर्सल में ध्वजारोहण, परेड, मार्चपास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। फाईनल रिहर्सल में पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती सृष्टि देशमुख ने समारोह स्थल पर तैयारियों का मौका-मुआयना किया तथा संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

हर घर तिरंगा अभियान
फाईनल रिहर्सल के उपरांत नेहरू स्टेडियम पर पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार ने उपस्थितजनों को अभियान के तहत शपथ भी दिलाई। वहीं ‘‘हर घर तिरंगा अभियान‘‘ तिरंगा रैली आयोजित रही। यह तिरंगा रैली नेहरू स्टेडियम से प्रारंभ होकर शनवारा, बस स्टैण्ड से होते हुए वापस नेहरू स्टेडियम पर समाप्त हुई।
रैली में जनप्रतिनिधिगणों, प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों ने अपने हाथो में तिरंगा लेकर देश प्रेम की अलख जगाई।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम मार्को, पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती सृष्टि देशमुख, अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, एसडीएम श्रीमती पल्लवी पुराणिक, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव, डिस्ट्रिक्ट होमगार्ड कमांडेण्ट श्रीमती मीनाक्षी चौहान सहित अन्य अधिकारीगण-कर्मचारीगण तथा स्कूली छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।
