27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश संगठन/ समिति/ संघ सोशल सर्विसेस

नवागत पदस्थ जिला न्यायाधीश / सचिव इन्दु कान्त तिवारी का पेरालिगल वोलेनटियर ने सौजन्य भेंट कर किया स्वागत l


बुरहानपुर – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर मे नवागत पदस्थ श्रीमान जिला न्यायाधीश / सचिव श्री इन्दु कान्त तिवारी का बुरहानपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर में पदभार ग्रहण करने के पश्च्यात पेरालिगल वोलेनटियर वरिष्ठ समाज सेवी ,एवं कुटुंब न्यायालय बुरहानपुर के परामर्श दाता महेंद्र जैन,वरिष्ठ समाज सेवी पेरालिगल वोलेनटियर डॉ फौजिया सोडावाला एवं वरिष्ठ समाज सेवी पेरालिगल वोलेनटियर डॉ अशोक गुप्ता ने सौंजन्य भेंट कर भावभीना स्वागत किया l उक्त अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर के जिला विधिक सहायता अधिकारी जयदेव माणिक भी उपस्थित थे l
जिला न्यायाधीश / सचिव श्री इन्दु कान्त तिवारी पूर्व में सतना में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर अपनी सेवाए दे रहे थे l माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर वर्तमान बुरहानपुर में जिला न्यायाधीश / सचिव के पद पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर के पद को ग्रहण करने के पश्च्यात आपने पेरालिगल वोलेनटियर से कहा की नालसा एवं सालसा के द्वारा संचालित होने वाली योजनाओ को पी एल वी के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाना पहली प्राथमिकता होगी l श्री तिवारी ने कहा की विधि से सम्बंधित जानकारी को जन जन तक इसलिए पहुचाना है ताकि जिले के अंतिम छोर तक रहने वाले व्यक्ति को अपने हक अधिकार एवं योजनाओ का लाभ प्रदान हो सके ऐसे प्रयास हम सभी को मिलकर करना होगा और यही उदेश्य व् निर्देश राष्ट्रिय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के पालनार्थ हम सबको मिलकर करना है l

Related posts

प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा किया गया मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

Public Look 24 Team

आसमान में लंबे समय बाद नजर आया सुपर ब्लू मून, आप भी देखें चंद्रमा का दुर्लभ नजारा

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले 23 जून से 25 जून 2024 तक होगा पल्स पोलियो अभियान का आयोजन, प्रथम दिवस कुल 871 पोलियो बूथ लगाए जायेंगे। तथा कुल 136500 बच्चो को पोलियो की दवा पिलाए जाने के लिए जिले के 1814 कर्मचारी तथा 163 सुपरवाइजर की ड्यूटी निर्धारित की

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!