21.7 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
आकस्मिक निधन धर्म/आस्था मध्यप्रदेश स्पेशल/ विशेष

इकलौते भाई के अंतिम संस्कार के लिए आगे आई बहन, मुक्तिधाम पहुंचकर दी मुखाग्नि

सागर। एमपी का बुंदेलखंड का इलाका पिछड़ेपन और रूढ़िवादी परंपराओं के लिए जाना जाता है, लेकिन बदलते दौर के साथ बुंदेलखंड भी बदल रहा है धीरे-धीरे रूढ़िवादी परंपराओं की बेड़ियों को तोड़ रहा है। आपने अभी तक ऐसे कई मामले सुने होंगे, जिनमें बेटियां अपने पिता को मुखाग्नि देती हैं, लेकिन ताजा मामला शहर के रामपुरा वार्ड में सामने आया है। जहां अपने इकलौते भाई के निधन पर बहन ने न सिर्फ मुखाग्नि दी, बल्कि अंतिम संस्कार की तमाम परंपराओं को निभाया इस भावुक पल पर जो भी मुक्तिधाम में मौजूद था, वह दुखी नजर आया और भाई बहन के प्रेम का ये प्रसंग देख आंखें भर आई।

ब्रेन हेमरेज से हुई भाई की मौत
दरअसल, सागर शहर के रामपुरा वार्ड के 40 साल के संतोष रजक का 2 दिन पहले निधन हो गया था उन्हें ब्रेन हेमरेज के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी संतोष रजक के पिता का पहले ही निधन हो चुका था और वह दो बहनों के इकलौते भाई थे संतोष के निधन के बाद उनके परिवार में सिर्फ दो बहने ही थीं ऐसे में उनके निधन के बाद समस्या खड़ी हो गई कि उनका अंतिम संस्कार कौन करे आखिरकार सभी रिश्तेदार और समाज के लोगों ने विचार विमर्श करके तय किया कि संतोष का अंतिम संस्कार छोटी बहन नीतू करेगी

अंतिम संस्कार कौन करेगा, यह फैसला हो जाने के बाद संतोष की अंतिम यात्रा उनके घर से निकली और शहर के नरयावली नाका श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया अंतिम यात्रा का ये पल काफी भावुक कर देने वाला था, क्योंकि अंतिम यात्रा में अपने भाई के निधन पर एक छोटी बहन अंतिम संस्कार की सभी परंपराएं निभा रही थी।

भाई का अंतिम संस्कार कर मिसाल बनी नीतू
बुंदेलखंड में एक भाई के निधन पर बहन द्वारा अंतिम संस्कार करना एक बड़ी बात है, क्योंकि अंतिम संस्कार में महिलाएं मुक्ति धाम नहीं जाती हैं। परंपरा है कि सिर्फ पुरुष अंतिम संस्कार में शामिल होते हैं, लेकिन अपने भाई संतोष के निधन पर बहन नीतू ने न सिर्फ अपने भाई का अंतिम संस्कार किया बल्कि अंतिम संस्कार के तमाम रीति रिवाज और परंपराओं को इस तरह निभाया जिस तरह कोई पुरुष अपने परिजनों के निधन पर अंतिम संस्कार में निभाता है। रूढ़िवादी परंपराओं को तोड़कर एक बहन द्वारा भाई के अंतिम संस्कार का यह पल काफी भावुक था।

Related posts

शासकीय माध्यमिक शाला रायगाव में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया गया

Public Look 24 Team

स्टेट प्रेस क्लब म. प्र. का प्रतिष्ठित तीन दिवसीय भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का भव्य शुभारंभ आज जाल सभागृह में,महोत्सव में शामिल होने के लिए देशभर के प्रिंट, इलेक्ट्रनिक और डिजिटल मीडिया पत्रकारों का होगा आना शुरू

Public Look 24 Team

हरदा में रेत कारोबारी की गोली मारकर हत्या: चेहरे पर कपड़ा बांधकर आए हमलावरों ने कान के नीचे किया फायर

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!