29.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक संगठन/ समिति/ संघ सम्मान/ पुरस्कार सोशल सर्विसेस

बुरहानपुर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में जिले में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया

  आज गंगा दशहरा गायत्री जयंती के शुभ अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ बुरहानपुर में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा पूरे प्रदेश की स्कूलों में ली जारही भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में बुरहानपुर जिले में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया

गायत्री परिवार के मेघराज महाजन ने बताया जिले के 8 हजार विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा दी थी जिसमे कक्षा 5 वी से 12 वी में जिले में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें विद्यार्थियों के माता पिता और प्राचार्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

मनोज तिवारी ओर नारायण पाटिल ने बताया भारतीय ज्ञान परीक्षा विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति से परिचय कराकर ज्ञान कला कौशल नैतिक शिक्षा योग स्वास्थ्य महापुरुषों की जीवनी एवं सामान्य ज्ञान को पढ़कर जीवन मे आत्मसाथ करने के उद्देश्य से लिया जाता है


गंगा दशहरा गायत्री जयंती ओर वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के महाप्रयाण दिवस पर वंसत मोंडे ने गुरु गंगा गायत्री पर ऋषिचिन्तन प्रकट किए ।
पुरस्कार वितरण गायत्री परिवार के वसंत मोंडे सुंदरलाल चौधरी पवन बंका नारायण पाटिल पर्यावरण मित्र संजय राठौड़ मेघराज महाजन प्रशांत त्रिवेदी दिनेश सुगंधि अरुण महाजन विजय पेशवानी जय चौधरी इनके द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया

Related posts

बुरहानपुर के उपनगर लालबाग ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल ने आयोजित किया निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में मैत्रेयी संस्था के माध्यम से लोगों को पैसा दो गुना करने का लालच देकर आरोपियों द्वारा धोखाधड़ी करने के आरोप में तत्कालीन मैनेजर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Public Look 24 Team

देवी को जीभ काटकर चढ़ाई…. महिला – बोली – माँ ने मुझसे कहा – वापस लौट आएगी जीभ

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!