28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश समाज संगठन

श्री बृहद गुजराती समाज का यह संदेश हर घर में हो मिट्टी के गणेश- श्री तारवाला

बुरहानपुर- श्री बृहद गुजराती समाज,के तत्वावधान में मिट्टी के गणेश जी बनाने का एक दिवसीय प्रशिक्षण और तीन दिवसीय प्रशिक्षण गुजराती समाज मार्केट में पटेल रतीलाल बोरीवाला स्कूल में आज से शुरू किया गया इस प्रशिक्षण में कई समाज की महिलाएं शामिल होकर मिट्टी के गणेश बनाने का प्रशिक्षण ले रही है प्रशिक्षण देने पहुंचे मर्दुला शाह ने बताया कि हम यहां गणपति बनाने का प्रशिक्षण दे रहे हैं गणेश जी की प्रतिमा शाहू माटी से बनाई जाती है खुद के हाथ से गणेश जी की प्रतिमा बनाओ और विसर्जन करो तो उसे अपनी एक भावना प्रेम जुड़ जाता है यह सभी खुद के हाथ से गणेश जी बना रहे हैं खुद के हाथ से इसको कलर किया जाएगा और खुद ही उसका विसर्जन भी घर में करेंगे इसे अपनी नदियां स्वच्छ रहती है प्रदूषण मुक्त होता है वही श्री बृहद गुजराती समाज के अध्यक्ष मनोज तारवाला ने बताया कि प्रकृति में जो असंतुलन हो गया है उस बात को ध्यान में रखते हुए हमारी भी नदियां प्रदूषित हो रही है उसी को लेकर बुरहानपुर श्री बृहद गुजराती समाज का अध्यक्ष होने के नाते मेरी ओर से छोटा सा प्रयास किया जा रहा है नदियों मे प्रदूषण रोकने के लिए हमारी ओर से एक प्रयास किया गया है कि हमारे बुरहानपुर में घर-घर गणेश जी की स्थापना की जाती है और वह प्लास्टर ऑफ पेरिस से निर्मित गणेश जी की स्थापना होती है और हमारा प्रयास है कि हमारे माध्यम से लोगों को यहां पर मिट्टी के गणेश बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है कि लोग अपने हाथ से गणेश जी बनाएं और उसका विसर्जन भी अपने घर पर करें जिससे हमारी नदीया तो प्रदूषित होने से बचेगी और उसका पानी तुलसी के पौधे समी के पौधे में डालें जिससे पौधा भी उपजाऊ होगा इस तरह का छोटा सा प्रयास किया जा रहा है पिछले वर्ष भी किया था इस वर्ष भी किया जा रहा है और इस वर्ष 4 दिन का प्रशिक्षण रखा गया है और यह गुजराती समाज के माध्यम से जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है इसमें सभी समाज की महिलाएं शामिल हो रही है और यह बहुत सुखद और प्रेरणादायक कार्य हैं
यदि किसी को इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षण लेना है तो उसके लिए सुचिता बेन जिनका दूरभाष नंबर 7000757642 और श्याम निकम जिनका दूरभाष नंबर 9617171891 है इनसे संपर्क कर सकते हैं।

Related posts

65 वर्षीय वृद्धा पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर चोट पहुचाने वाले आरोपी को न्यायालय ने दिया 10 वर्ष का सश्रम कारावास

Public Look 24 Team

प्राथमिक शिक्षक के लिए ऑनलाइन भर्ती 17 नवंबर से होगी शुरू ,भर्ती प्रक्रिया संबंधी समस्त विवरण 31 अक्टूबर से पोर्टल पर रहेगा उपलब्ध

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में खुद को पत्रकार एवं आरटीआई कार्यकर्ता बताकर फरियादी को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे की मांग करने वाले तीन आरोपियों के विरुद्ध गणपति नाका पुलिस ने प्रकरण दर्ज़ कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!