20 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 19, 2024
Public Look
कांग्रेस बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश संगठन/ समिति/ संघ समस्याएँ/ समाधान

बुरहानपुर जिले में फसलों का बीमा नहीं मिलने पर कांग्रेस प्रगतिशील संगठन के हजारों किसानों ने जताया विरोध

बुरहानपुर- वर्ष 2019 से मौसम आधारित फसलों का बीमा नहीं होने को लेकर प्रदेश के किसान सरकार से लगातार मांग करते आ रहे हैं परंतु सरकार के कानों पर कोई जू नहीं रेंग रही है इसी को लेकर प्रदेश के प्रगतिशील किसान संगठन के द्वारा बुधवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए ट्रैक्टर वाहन रैली का आयोजन किया गया जिसमें जिले भर के हजारों किसानों ने इसमें भाग लेकर विरोध जताया और एक ज्ञापन एसडीएम को देकर मांग की के मौसम आधारित फसलों का बीमा नहीं होने से किसानों पर आर्थिक मार पड़ी है उसी के साथ किसानों ने अपनी अन्य मांगे भी सरकार के समक्ष रख कहा है कि विगत 4 वर्षों से मक्का कपास सरकार समर्थन मूल्य पर नहीं खरीद रही है इसे भी सरकार समर्थन मूल्य पर खरीदे तथा अन्य फसलों की बीमा राशि जो लगभग एक करोड़ है इसका भी भुगतान सरकार के द्वारा किसानों को नहीं किया गया है सरकार अगर जल्द किसानों की समस्या हल करेगी तो इसका परिणाम सरकार को भोगना पड़ सकता है रैली में शामिल कांग्रेस प्रदेश महामंत्री अजय रघुवंशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसानों की केला फसल सहित अन्य फसलों का बीमा नहीं करने तथा फसल बीमा की राशि का भुगतान और अघोषित बिजली कटौती बंद नहीं की तो किसान उग्र आंदोलन करेगा उन्होंने कहा है कि यह तो अभी ट्रेलर है अगर जल्द समस्याओं को हल नहीं किया तो उग्र आंदोलन होगा प्रगतिशील किसान संगठन के बैनर तले आयोजित ट्रैक्टर वाहन रैली में कांग्रेस के तीनों गुट कुछ अपने अंदाज में शरीक हुए किसान संगठन के मंच पर अजय रघुवंशी और उनका गुट छाया रहा तो वहीं शहर कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू टाक ने जयस्थम चौराहे पर मंच लगाकर वाहन रैली पर फूल बरसाए जबकि निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह तथा भतीजे रैली में चाचा के साथ नजर आए यहां विधायक सुरेंद्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह किसानों की अनेकों मामलों को विधानसभा में उठा चुके हैं परंतु सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट के सवाल पर शेरा बोले कांग्रेस उन्हें ही उम्मीदवार बनाएगी।

Related posts

बुरहानपुर जिले में नेपानगर एवं नावरा के वनक्षेत्र में पुलिस एवं वन विभाग द्वारा संयुक्त फ्लैग मार्च निकाला गया। 200 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी हुए शामिल।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर की धरा पर आयेंगे प.पू. सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत जी ,16 व 17 अप्रैल को मालवा प्रान्त के दो दिवसीय प्रवास के दौरान बुरहानपुर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में रहेंगे उपस्थित

Public Look 24 Team

सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने विभागीय अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक दिए आवश्यक दिशा निर्देश, बारिश से सडकों पर हुये गड्डो की होगी ठोस मरम्मत

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!