27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
कला एवं साहित्य कविता/कहानी/गज़ल/कथा स्पेशल/ विशेष

शीर्षक – नवरात्र ( लघुकथा)


नवरात्र का प्रथम दिन, नवदुर्गा पूजा की सारी तैयारियां हो चुकी है, तभी द्वार से आवाज आई – “तीन दिनो से कुछ नहीं खाया बेटा, इस, वृद्धा को कुछ मिलेगा।” मैंने आकर देखा तो गंदे कपड़े में लिपटी एक दीन-हीन वृद्ध बुढ़िया द्वार पर बैठी थी, बाल भी बिखरे हुए थे, देखकर ही मन में हिकारत का भाव भर आया। मन ही मन सोचा ” अरे आज नवरात्र का प्रथम दिन, पूजा का समय , मां को भोग भी नहीं लगा और यह बुढ़िया सुबह-सुबह मांगने चली आई। मन दुत्कारने को ही था कि मेरा 6 वर्षीय बेटा हाथ में मां के भोग का थाल उठाकर ले आया और उस वृद्धा भिखारिन के समक्ष रखकर अपने नन्हें हाथों से लड्डू उठाकर वृद्धा को देते हुए बोला -“लो दादी मां, ये लड्डू खालो, आपको भूख लगी है ना, आपके बच्चों ने आपको घर से निकाल दिया है ना ।” पहले तो भूख से व्याकुल वृद्धा ने ताबड़तोड़ लड्डू खाएं और फिर उसकी आंखों से अविरल अश्रुधारा फूट पड़ी । यह सब देख कर मेरा मन व्याकुल हो उठा। मैं वृद्धा को सहारा देकर भीतर ले आई और बिना कोई विचार किए उसे खाने का थाल परोस कर दिया। मन में बेटे के शब्द गूंज रहे थे-” आपके बच्चों ने आपको घर से निकाल दिया है ना।” तभी नजर घर में विराजित मां दूर्गा की मूर्ति पर पड़ी, पूजा में देरी के लिए अपने आप हाथ उठ गए, प्रतीत हुआ मानो मां का मुखमंडल पर एक असीम तृप्ति और प्रसन्नता से दमक रहा था। लगा ‘नवरात्र’ सफल हो गया।


स्वरचित
हेमलता शर्मा भोली बेन
इंदौर मध्यप्रदेश

Related posts

ताप्ती मेगा रिचार्ज को लेकर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर.पाटिल से मिली विधायक अर्चना चिटनिस ने की मुलाकात, देश व दुनिया की एक अभिनव एवं अजूबी परियोजना 

Public Look 24 Team

MP budget 2024: मध्य प्रदेश में आज मोहन सरकार ने पूर्ण बजट पेश किया है. बजट 16% बढ़ कर 3.65 लाख करोड़ हुआ है. आइए जानते हैं इस बजट में किस वर्ग को क्या मिला है ?

Public Look 24 Team

अद्भुत… महिला ने 6 मिनट के अंदर 3 बच्चों को दिया जन्म… तीनों स्वस्थ

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!