20 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 19, 2024
Public Look
कांग्रेस बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश राजनीतिक समाचार विधानसभा चुनाव 2023-24

आज कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह (शेराभैया) अपने समर्थकों के साथ भरेंगे नामांकन पत्र, विशाल रैली के रूप में नामांकन कार्यालय पर पहुंचकर अपना फार्म करेंग दाखिल

बुरहानपुर-भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस पार्टी ने बुरहानपुर से सुरेंद्र सिंह उर्फ शेरा भैया को कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवार के रूप में उतारा है जो आज की 26 अक्टूबर को एक विशाल रैली के रूप में नामांकन कार्यालय पर पहुंचकर अपना फार्म दाखिल करेंगे।यह रैली ठा. नवलसिंह पेट्रोल पंप से शुरू होकर शनवारा से इकबाल चौक से गांधी चौक से कमल टॉकीज से नेहरू प्रतिमा से ठाकूर शिव कुमार सिंह की प्रतिमा से होती हुईं एस डी एम कार्यालय पहुच कर अपना नामांकन भरेंगे।

इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी,जनप्रतिनिधी, पार्षाद गण ,जनपद पंचायत के पदाधिकारी,मंडी बोर्ड सदस्य,सरपंच, पंच गण,अल्पसंख्यक काँग्रेस,महिला काँग्रेस,युवा काँग्रेस, एन एस यु आय,सेवादल,किसान काँग्रेस, पिछाडा वर्ग, अजा, अजजा मोर्चा ,सभी प्रकोष्ट के पदाधिकारी , सभी काँग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

कांग्रेस की सूची जारी होते ही सुरेन्द्र सिंह ठाकुर ने मतदाताओं से जनसंपर्क आरंभ कर दिया, बुरहानपुर विधानसभा के सभी क्षेत्रों में प्रतिदिन लगभग 15 से 18 घंटे तक लगातार जीवंत सम्पर्क किया जा रहा है। पिछली बार उनके भतीजे वर्तमान में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हर्षितसिंह ठाकुर ने पूरे चुनाव का मैनेजमेन्ट किया था फलस्वरुप जीत हासिल की थी इस बार भी उनके सभी भतीजों ने चुनावी रणनीति के तहत अपनी अपनी जिम्मेदारी सम्भाली है साथ ही कांग्रेस के कार्यकता भी इस बार उनके साथ प्रचार प्रसार में उनका साथ दे रहे हैं,

पिछ्ल चुनाव में भी उनका मुकाबला पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस से था लेकिन इस बार चिटनीस के साथ साथ भाजपा के बागी हर्षवर्धन सिंह चौहान भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खडे हो रहे हैं साथ ही कांग्रेस के भी कुछ अल्पसंख्यक समुदाय के लोग अपनी उम्मीदवार खडा कर सकते है इसलिए अब मुकाबला और रोचक हो सकता है। हालांकि फार्म उठाने वाली तारिख को ही पता चल पायेगा की अंत में कितने लोग मैदान में डटे है। क्योंकि मानमुन्ववल के बाद कुछ लोग अपना नामांकन वापस ले सकते है।

Related posts

लक्ष्य अपना ठान लो, एकलव्य जैसा ध्यान करो- सुनंदा गावंडे

Public Look 24 Team

आम आदमी पार्टी बना सकती है बुरहानपुर विधानसभा से अल्पसंख्यक उम्मीदवार!भाजपा/कांग्रेस का बिगड़ सकता है इस विधानसभा में समीकरण?

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में पूर्व पीसीसी चीफ अरूण यादव व खंडवा के कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल पर आचार संहिता उल्लंघन करने पर हुई एफआईआर दर्ज

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!