22.5 C
Madhya Pradesh
Monday, Sep 16, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश समस्याएँ/ समाधान

बुरहानपुर जिले में दोस्तों की जबरदस्ती से परेशान किन्नर ने ताप्ती नदी में लगा दी छलांग, लोगों ने बचाया

बुरहानपुर। उपनगर लालबाग में रहने वाले एक किन्नर ने शनिवार शाम ताप्ती नदी के राजघाट पुल से कूदकर जान देने का प्रयास किया। गनीमत रही कि उसकी जान वहां मौजूद चार युवकों ने बचा ली। बाहर निकलने के बाद किन्नर बोला-मुंझे और मेरी एक साथी को एक युवक ट्रेनों में भीख मांगने के लिए मजबूर कर रहा है। ब्लेड से हमला कर जान से मारने की धमकी दी जाती है। 
दरअसल शाम करीब 5 बजे उस समय राजघाट क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति मच गई जब यहां एक किन्नर अचानक आया और ताप्ती नदी के पुल से छलांग लगा दी। तभी वहां मौजूद युवकों ने यह देखा तो दौड़ पड़े। चार युवक पानी में कूदे और किन्नर को बाहर निकाला।
मौत के मुंह से बाहर निकली किन्नर ने अपनी आप बीती सुनाई। उसने कहा मुझे एक युवक परेशान कर रहे हैं। मेरे एक साथी को भी परेशान कर रहा है। इसीलिए मैंने जान देने का प्रयास किया। इस दौरान यहां काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। बाद में किन्नर को ऑटो में बैठाकर रवाना किया ।

Related posts

पत्रकार साथी राकेश महंत को श्रद्धांजलि अर्पित

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में अवैध पिस्टल बेचने ले जा रहे आरोपी सिकलीगर को पुलिस ने घेराबन्दी कर दबोचा,आरोपी से लगभग 2 लाख रुपये की किमत की 10 अवैध देशी पिस्टल की जप्त

Public Look 24 Team

घड़ियाली आंसू बहाने के बजाय तत्काल मुआवजा दे सरकार… अजय रघुवंशी जिले में वर्षा,ओले से भरी नुकसान पर कांग्रेस का दौरा.

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!