27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

नवीन कानून बीएनएस के लागू होने के पहले दिन 01 जुलाई को दर्ज हुई दो एफ.आई.आर.। पहली एफआईआर थाना खकनार तो दूसरी एफआईआर थाना कोतवाली में दर्ज। दोनों साधारण झगड़े मारपीट की।

नवीन आपराधिक कानून के बारे में जानकारी देने हेतु थाना कोतवाली क्षेत्र में आयोजित हुआ सेमिनार।

दिनांक 1 जुलाई 2024 से पूरे देश में नए कानून लागू हो गए है। नए कानून लागू होते ही जिला बुरहानपुर में भी पुलिस द्वारा नवीन अपराधिक अधिनियमों के तहत कार्यवाहियां शुरू कर दी गई है। नवीन कानून भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत जिले की प्रथम एफ.आई.आर. थाना खकनार में अपराध क्रमांक 459/2024 धारा 296,115,351 (2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत दर्ज की गयी। जिसमें प्रार्थी सोहनलाल पिता दिगंबर चतुरकर निवासी निमंदड़ द्वारा गांव के ही व्यक्ति द्वारा पुरानी उधारी को लेकर उसके साथ गाली गलौज करते हुए झगड़ा मारपीट कर चोट पहुंचाकर व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गयी।

दूसरी एफआईआर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 238/24 धारा 296(b),115, 351(2) BNS के तहत दर्ज़ की गई। जिसमें फरियादिया द्वारा गाली गलौज ,झगड़े मारपीट की शिकायत पर थाना कोतवाली पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। वहीं नवीन कानून के बारे में आमजन को जागरूक करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में जनसंवाद के कार्यक्रम जारी है। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आज दिनांक 02 जुलाई को थानाक्षेत्र के सैफी गोल्डन जुबली कादरिया कॉलेज बुरहानपुर में नवीन भारतीय कानून के संबंध में सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार में नवीन कानून के बारे में जानकारी दी गई। थाना प्रभारी कोतवाली निरी. श्री सीताराम सोलंकी, उप. निरी श्री सुनील पाटिल, कॉलेज प्रबंधक श्रीमती तसनीम मर्चेंट, प्रिंसिपल श्री मोह. इस्माईल बफाती, प्रोफेसर चंद्रकांत महाजन द्वारा व्याख्यान दिया गया। सेमिनार में महाविद्यालय के छात्र, छात्राएं एवं प्रोफेसर्स उपस्थित रहे।

Related posts

मां ताप्ती तट पर-मां नर्मदा की गाथा को “नृत्य नाटिका” के माध्यम से देख मानव सभ्यता और संस्कृति को जाना, गंगा दशमी पर गंगा जल संवर्धन अभियान के समापन पर राजघाट पर ताप्ती पूजन, दीपदान और नदी की कहानी नृत्य नाटिका की जुबानी हुआ आयोजन

Public Look 24 Team

गुजराती समाज मार्केट व्यापारी संघ की नवीन कार्यकारिणी के गठन में सागर मदान बने अध्यक्ष

Public Look 24 Team

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने की मुलाकात,बुरहानपुर जिले में पुनर्घनत्वीकरण योजनांतर्गत अतिरिक्त प्राप्त 24 करोड़ से फ्लाय-ओवर ब्रिज एवं स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स निर्माण की रखी मांग

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!