27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
अपराध/ आरोप / क्राईम उज्जैन उज्जैन संभाग

एच.डी.एफ.सी लाइफ इंश्योरेन्स का फर्जी बीमा कर क्लेम की राशी हड़पने वाले आरोपी उज्जैन पुलिस की गिरफ्त में,फर्जी बीमा पॉलिसी करने वाले एक महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार।आरोपीयो से धोखाधडी की रकम 10,50,000 रुपये जप्त

उज्जैन।। पुलिस की कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपीयो से धोखाधडी की रकम 10,50,000 रुपये जप्त 6,64000 रूपये बैंक खाते में होल्ड कराए गये। चैक बुक एटीएम कार्ड एवं अन्य दस्तावेज जप्त। घटना का संक्षिप्त विवरण ग्राम सुनेरा जिला शाजापुर निवासी आवेदिका द्वारा एक शिकायती आवेदन पत्र पुलिस अधीक्षक उज्जैन के समक्ष उपस्थित होकर आवेदिका के पति की मृत्यु के बाद उनकी पालिसी की राशि 26,44,000/- रुपये का चेक दूसरे व्यक्ति को देने एवं उक्त बीम राशी का आहरण अन्य व्यक्तियों द्वारा कर धोखाधड़ी करने के संबंध में प्रस्तुत किया गया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा उक्त आवेदन की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री गुरु प्रसाद पाराशर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री जयंत सिंह राठौर के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग माधवनगर दीपिका शिंदे को सोपी गई। जांच दौरान पाए गये तथ्यों के आधार पर थाना माधवनगर पर अपराध क्रमांक 161/2024 धारा 419.420.467 468.47134 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना माधवनगर टीम को तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने और क्लेम की गई बीमा राशी 10,50000/- रूपये जप्त किए गये है। पुलिस द्वारा किया गया कार्यवाही उक्त प्रकरण की विवेचना दौरान पाया गया कि रोहित उदासी निवासी ग्राम सुनेरा जिला शाजापुर की एचडीएफसी लाईफ इंश्योरेंस की पालीसी का 26,64,000/- रूपये का चैक फ्रीगंज स्थित कार्यालय से मृतक की नामिनी पत्नी के स्थान पर आरोपिया पूजा चौहान निवासी ग्राम सिया एवं उसके साथी धर्मेन्द्र निवासी ग्राम दौनता द्वारा नामिनी के फर्जी आधार कार्ड पर पूजा का फोटो लगाकर स्वयं नामिनी बनकर बीमा राशी का चैक ले लिया गया एवं नामिनी को विश्वास में लेकर ईक्वीटस बैंक दैवास में बैंक खाता खुलवा कर हस्ताक्षरित चैक प्राप्त कर दिनांक 16/02/2024 एवं 17/02/2024 को ईक्वीटस बैंक देवास के खाते से कुल 19,60,000/- रूपये निकालकर धौखाधडी की गई है। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपिया पूजा चौहान एवं धर्मेन्द्र को गिरफ्तार कर गंभीरता से पुछताछ की गई जो प्रकरण मे मृतक के भाई विनोद द्वारा भाई की बिमारी में अधिक पैसा खर्च हो जाने से उसे बीमा राशी का प्रलोभन देकर आरोपियों द्वारा रोहित की मृत्यु के बाद उसके दस्तावेज प्राप्त कर फर्जी बीमा पालिसी पूजा एवं धर्मेन्द्र द्वारा की गई एवं एचडीएफसी लाईफ इंश्योरेंस द्वारा पालिसी में हुई अनियमितताओं के आधार पर पालिसी निरस्त करने पर बीमा लोकपाल कार्यालय भोपाल (उपभोक्ता फोरम) में क्लेम कर उक्त राशी दिए जाने के संबंध में आदेश प्राप्त किए गये एवं नामिनी को बीना बताए उक्त राशी हडप ली गई। पुलिस ने प्रकरण में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से आहरित की गई राशी, कूटरचित दस्तावेज जप्त किए है एवं शेष राशी 6,64,000/- रूपये बैंक में फ्रीज कराए गये है। प्रकरण में आरोपियों से पुछताछ की जा रही है आरोपियों का विवरण
01- पुजा चौहान पति अनिल चौहान उम्र 32 साल निवासी बरोठा हाल मु. सीया देवास
02- धर्मेद्र पिता कमलसिहं सिसोदिया उम्र 32 साल निवासी ग्रांम दोन्ता थाना मक्सी
03- विनोद पिता अरुण उदासी उम्र 38 साल निवासी ग्राम सुनेरा शाजापुर सराहनीय भुमिका –
निरीक्षक राकेश भारती, उनि पवन वास्केल, उप निरीक्षक शिवाजीराव पंवार, उपनिरिक्षक शशिकांत गौतम, उपनिरिक्षक एडमीरल तोमर, सउनि संतोष राव, सउनि कोमल शर्मा, प्रआर रुस्तम, प्रआर रवीन्द्र कुमार, प्रआर मनीष यादव, आरक्षक विक्रमसिहं, आरक्षक आकाश, अमरनाथ, संजय, अंकित, अशोक, आकाश, महिला आरक्षक फुलन आर कुलदीप की मुख्य भुमिका रही।

Related posts

अपनी ही 1 8 माह की मासूम बालिका की हत्या करने वाले पिता को न्यायालय ने दिया आजीवन कारावास

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में वारांटीयों की धरपकड़ एवं सघन चैकिंग के उद्देश्य से जिले के आठों थानों की पुलिस एक साथ उतरी मैदान में,  कांबिंग गश्त में 09 स्थाई वारंट, 38 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए 

Public Look 24 Team

आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी को 1 वर्ष का साधारण कारावास एवं कुल 5000/- रुपये का अर्थदण्ड

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!