29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव

मतदाता जब तक नही जागेगा – भारत देश विकास की रफ्तार में नही भागेगा – ब्रांड एम्बेसेडर महेंद्र जैन


बुरहानपुर .- मुख्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले की कलेक्टर भव्या मित्तल के निर्देशन में एवं सी ई ओ जिला पंचायत व् स्वीप नोडल अधिकारी सृष्टि देशमुख के मार्गदर्शन में लोकसभा आम निर्वाचन मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत लोकसभा निर्वाचन आम चुनाव मतदाता जागरूकता अभियान के ब्रांड एम्बेसेडर महेंद्र जैन ने कलेक्टर कार्यालय रोड स्थित केन्द्रीय विद्यालय परिसर में उपस्थित मतदाताओ एवं इस देश की युवा पीढ़ी को शपथ दिलाई l श्री जैन ने कहा प्रत्येक मतदाता आने वाले समय में मतदान तो करे ही किन्तु वर्तमान में शत प्रतिशत मतदान की परिकल्पना को साकार करने में अपना योगदान देने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन युवा पीढ़ी करे l मतदाता जागरूकता अभियान के ब्रांड एम्बेसेडर महेंद्र जैन ने उपस्थित मतदाताओ व् युवा पीढ़ी से कहा की मतदाता जब तक नही जागेगा यह भारत देश विकास की रफ्तार में नही भागेगा l क्योकि जब मतदाता का मतदान शत प्रतिशत होगा तो एक सशक्त मजबूत सरकार का गठन होगा और देश तेजी से रफ्तार में विकास की और अग्रसर होगा तभी हमारा भारत देश सर्वोच्च शिखर पर पहुच पायेगा l
उक्त अवसर पर कलेक्टर कार्यालय रोड स्थित केन्द्रीय विद्यालय बुरहानपुर के प्राचार्य ,उपप्राचार्य एवं स्टाफ के साथ साथ बड़ी संख्या में मतदातागण व् छात्र एवं छात्राए उपस्थित थे l इस अवसर पर उपस्थित मतदाताओ को मतदान की शपथ भी महेंद्र जैन द्वारा दिलाई गई l

Related posts

नेपानगर थाने से तीन लोगों को छुड़ाकर ले जाने वाले प्रकरण में पुलिस ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार। प्रकरण में अब तक कुल 8 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ़्तारी।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत 18, 19 एवं 20 जून, 2024 को स्कूलों में होगा प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन, 20 जून को ‘‘भविष्य से भेंट’’ कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जारी आदेशानुसार शाला में उपस्थित होकर करेंगे अध्यापन कार्य एवं बच्चों को करेंगे प्रेरित

Public Look 24 Team

नवीन कानूनों के संबंध में गोविन्दजी वाला ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया कार्यक्रम, पुलिस अधीक्षक द्वारा नए कानून के महत्व, आधुनिक समय में नए कानून की उपयोगिता, कानून में टेक्नोलॉजी के समावेश आदि विषयों पर विस्तार से दी गई जानकारी

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!