27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
इन्दौर संभाग उज्जैन उज्जैन संभाग उत्तर प्रदेश भाजपा भूकम्प मध्यप्रदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज उज्जैन में, इंदौर में भी कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे, उज्जैन-इंदौर में विशेष सुरक्षा बंदोबस्त के साथ स्वागत-सत्कार की तैयारियां

🔸उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर उज्जैन पहुंचेंगे,महाकाल मंदिर में पूजन अर्चन कर नाथ संप्रदाय के प्रमुख स्थल भर्तृहरि गुफा जाएंगे,यहां पर गुरु गोरखनाथ के सम्मुख श्रद्धानवत होकर गुरु गोरखनाथ,राजा भर्तृहरि और गोपीचंद महाराज की तपस्या स्थली के दर्शन करेंगे,,,इस दौरान उज्जैन में विशेष सुरक्षा बंदोबस्त के साथ महाकाल मंदिर और भर्तृहरि गुफा में विशेष तैयारीयां की गई है,,

🔸तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी लखनऊ से इंदौर विमानतल पर पहुंचेंगे,यहां से हेलीकॉप्टर के द्वारा उज्जैन आगमन होगा,करीब एक से सवा घंटा उज्जैन में दोनों धार्मिक स्थलों मैं दर्शन पूजन का तय हुआ है,,,

🔸पुनः इंदौर पहुंच लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की आज 228 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर राजवाड़ा में माता कि प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे,,यहां से साउथ तुकोगंज स्थित श्रीनाथ मंदिर पहुंच पूजन अर्चन और ध्वज स्तंभ का लोकार्पण करेंगे,,,यहां से शिवाजी वाटिका चौराहा पहुंच छत्रपति शिवाजी महाराज की 350 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर आयोजित राज्याभिषेक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे,,,फिर शाम को रविंद्र नाट्यग्रह में आयोजित अहिल्या उत्सव के भव्य कार्यक्रम में प्रमुख तौर पर उपस्थित रहेंगे,,,

Related posts

टीवी सीरियल मोल्की के डायरेक्टर ने बुरहानपुर की शाही जामा मस्जिद में 10 दिन का ऐतिकाफ़ किया

Public Look 24 Team

भाजपाई वादों के झूठे,कांग्रेस पूरा करेगी मांगे – रघुवंशी

Public Look 24 Team

बुरहानपुर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश शर्मा ने भीकनगांव पार्टी के प्रशिक्षण कार्यक्रम संबोधित किया

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!