28.1 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 11, 2025
Public Look
उज्जैन संभागमध्यप्रदेश

उज्जैन जिले के ग्राम उन्हेल को तहसील का मिला दर्जा मिला। तहसील संचालन के लिए 17 पद स्वीकृत किए, कैबिनेट का फैसला ।

Spread the love

उज्जैन जिले के उन्हेल को अब तहसील का दर्जा मिल चुका है। कल मध्य प्रदेश शासन की कैबिनेट बैठक में उन्हेल को तहसील का दर्जा देते हुए नई तहसील के लिए कैबिनेट में 17 पदों की स्वीकृति भी की गई है।
उज्जैन जिले के गांव उन्हेल को तहसील का दर्जा दिया गया है कल हुई मध्य प्रदेश शासन की कैबिनेट बैठक में उन्हेल को तहसील का दर्जा दिया गया है इसी के साथ नई तहसील के लिए 17 पद भी स्वीकृत किए गए हैं। नई तहसील उन्हेल में नागदा के पटवारी हल्का नंबर 33 से 41,47,48,50 से 66 तक इस प्रकार कुल 28 पटवारी हल्के नई तहसील उन्हेल में समाहित होंगे। नई तहसील की घोषणा के बाद उन्हेल में तहसीलदार कार्यालय होगा इसके लिए कैबिनेट बैठक में तहसील में नए पदों को मंजूरी देते हुए 1 तहसीलदार, 1 नायब तहसीलदार, सहायक ग्रेड 2 के 2, सहायक ग्रेड 3 के 4, सहायक ग्रेड प्रवाचक के 2 पद, जमादार, दफ्तरी, बस्तावरदार, वाहन चालक के एक-एक पद और पांच भृत्यों के पदों को मिलाकर कुल 17 पदों के को मंजूरी दी गई।

Related posts

वर्षा पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजितकलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

Public Look 24 Team

बाजे-गाजे के साथ निकली सांई बाबा की पालकी यात्रा,विजय नगर स्कीम नं. ५४ में जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत और आरती

Public Look 24 Team

श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा में उमड़ रही श्रोताओं की भीड़,9 दिन होगी अलग-अलग प्रसादी वितरण

Public Look 24 Team