23.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश संगठन/ समिति/ संघ समाज संगठन सोशल सर्विसेस

रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को विप्र नारी शक्ति सेवा संस्था की विप्र नारियों द्वारा किया गया शीतल जल वितरण

बुरहानपुर-इस भीषण गर्मी में जब आम यात्रियों को यात्रा के दौरान काफी समस्याओ का सामना करना पडता है, ऐसे में उन्हे गर्मी में राहत प्रदान करने हेतु बुरहानपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली गाडियों के सभी यात्रियों को विप्र नारी शक्ति सेवा संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती गौरी दिनेश शर्मा के नेतृत्व में सभी विप्र नारियों ने शितल जल वितरण किया गया।

इस उपक्रम में आशा तिवारी,पायल अवस्थी,शुभदा परचुरे,संध्या जोशी,शुभांगी काळे,वीणा सांगलीकर,वर्षा मालव,श्रुती तिवारी इनका विशेष योगदान रहा.छोटा बालक आदित्य मालव भी इस सेवा में अपना सहयोग दे रहा था।
यात्री शितल जल पाकर संतुष्ट हो रहे थे।ऐसेही जन उपयोगी उपक्रम आगें भी जारी रखने का निर्णय उपस्थित स्त्री शक्ती ने किया.

Related posts

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर किया स्थल निरीक्षण , यदि प्रशासनिक तंत्र सजग होता तो हादसा नहीं होता – दिग्विजय सिंह

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में बस दुर्घटना – 20 फीट गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस , 40 से अधिक यात्री हुए घायल, घायलों को उपचार हेतु भेजा जिला अस्पताल

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में शिक्षा विभाग में भी शिक्षा अधिकारी रविन्द्र महाजन और जनजाति विभाग के सहायक आयुक्त भी रविन्द्र महाजन, जाने क्या है मामला ?

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!