27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश संगठन/ समिति/ संघ

विश्व हिंदू परिषद जिला ब्रह्मपुर ने मनाया अपना षष्ठी पूर्ति वर्ष,, भव्य कार्यक्रम का किया आयोजन


विश्व हिंदू परिषद जिला के 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे इंदिरा कॉलोनी स्थित ऑडीटोरियम मे अपने साठवे स्थापना दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया मुख्य वक्ता क्षेत्रीय गौरक्षा प्रमुख सोहन जी विश्वकर्मा ने अपने बौद्धिक मे उपस्थित समाजजनो के बीच विषय रखते हुए बताया कि 29 अगस्त 1964 को जन्माष्टमी के अवसर पर हिंदू मनबिंदुओ की सुरक्षा एवं विभिन्न जाति वर्गो में छुआछूत फैले हुए हिंदू समाज कि एकता एवं अखंडता को अक्षुण्य बनाये रखने के लिए पूज्य संतो के मार्गदर्शन मे विश्व हिंदू परिषद कि स्थापना हुई विश्व हिंदू परिषद ने देश के मान बिंदुओं को वापस लेने के लिए लक्ष्य लिया और
श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण किया


विश्व हिंदू परिषद ने राम रथ यात्रा कि सुरक्षा के लिए समाज के युवाओ को आव्हान किया की संतो के मार्गदर्शन मे एक युवाओ कि टोली जिसका नाम वजरंग वाहिनी इस वाहिनी मे जब संख्या अधिक हुई तब इसका नाम बजरंग दल हुआ
वक्ता ने संगठन की उपलब्धिया बताते हुए मंच से बताया की बजरंग दल ने 8000 बहनो को लव जिहाद से मुक्त कराया
और लाखों गौवंशो की रक्षा की इसके पश्चात विश्वकर्मा जी ने कहा की विश्व हिंदू परिषद् जाति वाद और छुआ – छूत की भावना को समाज से मिटाने के लिए सदेव कार्य करता है इसी का जीवंत उदाहरण देते हुए कहा की विश्व हिंदू परिषद् ने बिहार के दलित समुदाय से नाता रखने वाले कामेश्वर चौपाल से श्री राम मंदिर की नीव रखवाई थी


कार्यक्रम में सर्वप्रथम हनुमान चालीसा का पाठ किया गया मुख्य अतिथियों द्वारा श्री राम दरबार और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई
कार्यक्रम में मुख वक्ता क्षेत्रीय गौ रक्षा प्रमुख सोहन जी विश्व कर्मा ,संत श्री भूतनाथ जी महाराज ,कार्यक्रम के अध्यक्ष ओमप्रकाश जी जैन ,विशेष अतिथि लदराम जी खटवानी , जिला अध्यक्ष प्रेम जी पटेल, विभाग मंत्री निलेश जी महाजन ,जिला संघचालक विजय जी पोद्दार , खंडवा विभाग संगठन मंत्री वासुदेव जी पांड्या , भगवती प्रखंड के प्रखंड मंत्री हरीश जी महाजन , बालाजी प्रखंड मंत्री उमेश जी बारी, मां रेणुका प्रखंड मंत्री मुकेश जी महाजन एवम् अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता, मातृशक्ति , दुर्गावहिनी की माता और बहने , साथ ही सम्पूर्ण हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे
जानकारी ।।प्रचार प्रसार प्रमुख दिनेश राठौड़ ने दी,

Related posts

हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत बुरहानपुर पुलिस द्वारा पुलिस बैंड के साथ किया गया संगीत समारोह का आयोजन । पुलिस बैंड ने देशभक्ति गीतों पर दी आकर्षक प्रस्तुति।

Public Look 24 Team

वृहद स्वास्थ्य शिविर साईं मंदिर परिसर खकनार में दिनांक 11 मार्च 2024,15 हज़ार से अधिक मरीजों का किया जाएगा स्वास्थ्य परीक्षण ,जाँच उपचार एवं दवाई वितरण । दो हज़ार रुपये फ़िस लेने वाले डॉक्टर भी करेंगे निःशुल्क उपचार

Public Look 24 Team

बुरहानपुर की खानकाह मस्जिद में एक रोज़ा हज ट्रेनिंग कैंप संपन्न

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!