25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
छत्तीसगढ़ समस्याएँ/ समाधान स्पेशल/ विशेष

झगड़ा हुआ तो गुस्साया पति पत्नी को गलत ट्रेन में बैठा आया… बाद में पत्नी ने भी छुटा दिए पति के पसीने!

अजब गृहस्थी की गजब कहानी..! पति-पत्नी के बीच जब झगड़े हुए तो झल्लाए पति ने हड़बड़ी में पत्नी को गलत ट्रेन में बैठा दिया… इतना ही नहीं, जब वह मुकाम पर नहीं पहुंची तो वह परेशान हो गया और थाने जाकर पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई… दरअसल, मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में घरेलू विवाद का है… खबरों के मुताबिक घटना पिछले सप्ताह की बताई जा रही है… वैशाली नगर विधानसभा के मॉडल टाउन भिलाई मने रहने वाले 37 वर्षीय थान सिंह चौधरी का विवाद अपनी पत्नी 27 वर्षीय लक्ष्मी ध्रुव से हो गया था… इसके बाद गुस्साए पति ने पत्नी को यूपी के जिला हाथरस स्थित अपने गृह ग्राम भेजने के लिए दुर्ग रेलवे स्टेशन लेकर आया, उसी वक्त छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस स्टेशन से गुजर रही थी, तो थान ने पत्नी को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के एसी कोच में बैठा दिया और अपने जीजा को आगरा स्टेशन से पत्नी को रिसीव कर गांव छोड़ देने के लिए कहा… अब अगले दिन जीजाजी साली को रेलवे स्टेशन लेने पहुंचते हैं, लेकिन जब साली साहिबा काफी देर तक ढूंढने पर भी नहीं मिलती हैं तो वे परेशान होकर अपने साढ़ू को फोन लगाकर बताते हैं कि लक्ष्मी यहां नहीं पहुंची… इसके बाद थान सिंह जीआरपी थाने जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा देता है और पुलिस लक्ष्मी को ढूंढती है, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चलता… इसके तीन दिन बाद महिला खुद दुर्ग चौकी पहुंचती है और बताती है कि पति ने मुझे गलत ट्रेन में बैठा दिया था… वहां पर मेरा पर्स भी चोरी हो गया, जिसमें पति का मोबाइल नम्बर भी लिखा था… मजे की बात यह है कि इन सबसे परेशान होकर लक्ष्मी अपने पति को सबक सिखाने के लिए अगले ही स्टेशन पर उतर जाती है और वहां से वापस रायपुर अपनी बहन के घर पहुंच जाती है और तीन दिन आराम से वहीं रहती है… इसके बाद वह थाने पहुंचती है और पुलिस को आपबीती बताते हुए पुलिस से कहती है कि मुझे पति पर कोई प्रकरण दर्ज नहीं करवाना, बस मुझे उसे सबक सिखाना था, तो सिखा दिया..!

Related posts

परिक्षा पे चर्चा—- पीएम मोदी ने विद्यार्थियों को दिया सफलता का फंडा, कहा-दबाव को हमें अपने मन की स्थिति से जीतना जरूरी है

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में अब संक्रामक बीमारियों की निगरानी निजी स्वास्थ्य संस्थानों से भी होगी, कलेक्टर कार्यालय मे दिया प्राइवेट चिकित्सको एवं लैब संचालको का एक दिवसीय प्रशिक्षण .

Public Look 24 Team

मध्यप्रदेश में गौवंश की दुर्दशा। जिम्मेदार कौन ?

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!