28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव सोशल सर्विसेस स्पेशल/ विशेष

जब जब भी देश का युवा मतदाता जागा है उसके उत्कृष्ट परिणाम देश को मिले है – ब्रांड एम्बेसेडर महेंद्र जैन


बुरहानपुर – मुख्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले की कलेक्टर भव्या मित्तल के निर्देशन में एवं सी ई ओ जिला पंचायत व् स्वीप नोडल अधिकारी सृष्टि देशमुख के मार्गदर्शन में लोकसभा आम निर्वाचन मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत लोकसभा निर्वाचन आम चुनाव मतदाता जागरूकता अभियान के ब्रांड एम्बेसेडर महेंद्र जैन ने शासकीय सावित्री बाई फुले कन्या उ. मा विद्यालय एवं गणेश हायर सेकेंडरी स्कूल के मतदाताओ एवं अध्यनरत स्कूल के छात्र एवं छात्राओं को जागरूक करने हेतु कहा की एक एक मतदाता जो मतदान करता है उसका क्या महत्व है और उस किये गये मतदान से क्या होता है इस जानकारी से उपस्थित सभी सम्मानीय जनों को अवगत कराया की मतदान कितना महत्वपूर्ण और क्यों आवश्यक है l

श्री जैन ने कहा की जब जब भी देश का युवा व् मतदाता जागा है उसके उत्कृष्ट परिणाम देश को मिले है l और ऐसा ही जोश और एसी ही उमंग मतदाताओ को दिखाना है अपने मतदान के प्रति मतदान कर जिससे चुनाव आयोग व् जिला कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी की मंशा की शत प्रतिशत मतदान की परिकल्पना पूर्ण हो l आओ हम सब मिलकर आने वाली 13 मई 2024 वार सोमवार को सूरज की पहली किरण के साथ में मतदान कर देश के प्रति अपना धर्म कर्म और कर्तव्य का निर्वहन करे l


इस अवसर पर बुरहानपुर शासकीय सावित्री बाई फुले कन्या उ. माँ. विद्यालय की प्राचार्या नीना गुप्ता एवं गणेश हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य राजाराम मुजाल्दा के साथ साथ दोनों शालाओ के आदरणीय गुरुजन व् बड़ी संख्या में अध्यनरत स्कूल के विद्यार्थी व् मतदाता उपस्थित थे l

Related posts

मध्यप्रदेश में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों को खुशखबरी, क्रमोन्नति वेतनमान का आदेश जारी

Public Look 24 Team

बुरहानपुर शहर में दिपावली की खरीददारी के लिए आ रहे हैं तो यातायात विभाग की व्यवस्था जरूर देखें, जानिएं किस मार्ग में वाहन प्रवेश निषेध है और कौन सा मार्ग वन- वे है ?

Public Look 24 Team

कर्नाटक में लोक कलाकार रीना पवार 51 मटकी लेकर तलवार एवं कांच पर चलकर दी प्रस्तुति

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!