29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश संगठन/ समिति/ संघ

बुरहानपुर जिले में योग को घर घर पहुंचाने हेतु जिला व विकासखंड स्तर पर की जायेगी योग समिति गठित

बुरहानपुर-योग को घर घर तक पहुंचाने के लिए मध्य प्रदेश शासन योग आयोग भोपाल के अध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) ने एक पहल की है। आयोग ने योग को आमजन तक पहुंचाने के लिए जिला और विकासखंड स्तरीय समिति का गठन किया है। इस समिति का मध्य प्रदेश योग आयोग के भोपाल कार्यालय में बकायदा पंजीयन भी किया जाएगा। मनोज कानुगो को आयोग का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

मध्य प्रदेश शासन योग आयोग के आदेश अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी समिति के पदेन सचिव पदाधिकारी रहेंगे। इसी प्रकार जिला योग प्रभारी भास्कर डोंगरे जिला बुरहानपुर के सहसचिव पदाधिकारी रहेंगे। मध्य प्रदेश योग आयोग अध्यक्ष के आदेश अनुसार बुरहानपुर जिला योग समिति का गठन किया गया। जिला योग समिति के अध्यक्ष मनोज कानुगो,उपाध्यक्ष किशोर खन्ना , कोषाध्यक्ष मुकेश मिश्रा को सर्वानुमति से मनोनीत किया गया।

जिला कार्यकारिणी में ८ सदस्यों को शामिल किया गया। इसके बाद बुरहानपुर एवं खकनार विकासखंड समिति का गठन किया गया बुरहानपुर जिले के प्रत्येक विकासखंड में ५ सदस्यों की समिति बनाई गई है। इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व तीन सदस्य शामिल किए गए हैं। विकासखंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड के पदेन सचिव पदाधिकारी रहेंगे। विकासखंड योग प्रभारी पदेन सहसचिव पदाधिकारी रहेंगे। जिलाध्यक्ष मनोज कानुगो ने बताया कि हम सभी मिलकर बुरहानपुर जिले के दो विकासखंड के प्रत्येक गांव एवं नगर के वार्डों में समिति बनाकर बुरहानपुर जिले को योगमय बनाएंगे। शासन की मंशा अनुसार जिला व विकासखंड समिति मिलकर कार्य करेगी। हमारा लक्ष्य रहेगा कि हम सब मिलकर बुरहानपुर जिले के अंतिम गांव और प्रत्येक घर-आंगन में योग कक्षाएं संचालित करें। सामूहिक प्रयासों से हम इस उद्देश्य को पूरा करेंगे। जिला योग प्रभारी भास्कर डोंगरे ने बताया कि मुख्यमंत्री जिला योग प्रशिक्षण केंद्र का संचालन भी जिला योग प्रभारी व जिला योग समिति के माध्यम से किया जाएगा।

Related posts

बुरहानपुर जिले में नेपानगर नागरिक साख सहकारी समिति के करोडों रूपये के घोटाले प्रकरण में नेपानगर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में महाराष्ट्र से गन्ना कटाई के लिए मजदूर लेने आए लोगों से मारपीट कर करीबन सवा चार लाख रुपए लूटने वाले आरोपियों में से 3 आरोपियों को निंबोला पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपियों के पास से ढाई लाख नकदी व चार मोबाइल जप्त।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में आंधी-तूफान से प्रभावित क्षेत्रों का पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने किया दौरा, फसलों को हुए नुकसान का किया निरीक्षण

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!