27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

अनिश्चितकालीन हड़ताल के तीसरे दिन संविदा स्वास्थ कर्मियों ने थाली बजाकर कुंभकर्णी सरकार को नींद से जगाने किया प्रयास

जिलाध्यक्ष श्री रविंद्रसिंह राजपूत द्वारा बताया गया की आज हड़ताल के तीसरे दिन संविदा स्वास्थ कर्मचारियों द्वारा थाली बजाकर प्रदेश सरकार का नेतृत्व कर रहे मुखिया व मंत्रिमंडल को कुंभकर्णी नींद से जगाने का प्रयास किया गया।
बता दे की वर्ष 2018 में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं यह संकल्प लिया गया था की मैं संविदा की शोषित व्यवस्था को समाप्त करूंगा। किंतु आज दिनांक तक स्वास्थ विभाग में राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के कर्मचारियों को इसका लाभ नही दिया गया है। इसलिए स्वास्थ विभाग में राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के कर्मचारियों थाली बजाकर अपनी आवाज बुलंद की है।

जिला सचिव श्री अनिल महाजन द्वारा बताया गया है अनिश्चितकालीन हड़ताल के चौथे दिन आधी रोटी, आधा पेट गतिविधि का प्रदर्शन किया जायेगा।
प्रदर्शन के दौरान डा जीवन डोले, संजू घरडे गुलशन खान, अनिल बर्वे, विनोद लाड, दर्शन पथोरिया, डा पियूष भार्गव, राहुल हिंसल, पूजा ठोंके, डा आदिल अंसारी, रितेश साहू, हमीदा बक्श, ज्योति पाटीदार, दीपक नेवी रमा मंडराई, प्रमिला खेडेकर, परवीन खान के साथ अन्य संविदा स्वास्थ कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

बुरहानपुर जिले में तलाकशुदा पत्नी की हत्या करने का प्रयास एवं तलाकशुदा पत्नी के भाई की की हत्या करने के अपराध में एक आरोपी को आजीवन कारावास

Public Look 24 Team

जानिएं बुरहानपुर जिले में कांग्रेस कमेटी की नवगठित कार्यकारिणी में किस समाज को कितने प्रतिशत मिला प्रतिनिधित्व?

Public Look 24 Team

दी बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया (भारतीय बौद्ध महासभा) की बोर्ड ऑफ ट्रस्टीस राष्ट्रीय कार्यकारिणी तथा प्रदेशों की अध्यक्ष महासचिव की आवश्यक संयुक्त बैठक सम्पन्न, आयु. चन्द्रबोधी पाटिल दि बुध्दिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के ट्रस्टी चेयरमेन नियुक्त

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!