29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
धर्म/आस्था बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

आज रमज़ान का चांद नहीं आया नज़र, पहला रोजा शुक्रवार का होगा

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) बुरहानपुर के युवा धार्मिक विद्वान एवं शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के हज़रत सैयद मोहम्मद अनवार उल्ला बुखारी ने बताया कि प्रति वर्ष एवं प्रति माह की परंपरा अनुसार आज बुधवार 29 शाबानूल मोअज़्ज़म चांद देखा गया। मुकद्दस माह रमज़ान उल मुबारक का चांद नज़र नहीं आया। इस लिहाज़ से 24 मार्च 2023 बरोज़ जुमा को इंशा अल्लाह रमज़ान की 1 तारीख़ होगी। शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के नायब शाही इमाम हज़रत सय्यद अनवार उल्लाह बुखारी की इस घोषणा के अनुसार पहला रोज़ा जुमा (शुक्रवार) का होगा। जुम्मे रात की रात से शहर की हर मस्जिद में रमज़ान महीने में एक माह तक तरावीह की विशेष नमाज़ अदा होगी। बुरहानपुर की एक और धार्मिक मदरसा दारुल उलूम शेख़ अली मुत्ताकी से सम्बद्ध युवा धार्मिक विद्वान एवं नायब क़ाज़ी मुफ्ती मोहम्मद अज़हर मुत्ताकी से प्राप्त सूचना के अनुसार मरकज़ी रवैयते हिलाल कमेटी हैदराबाद दक्कन और मरकजी रोयत ए हिलाल कमेटी नई दिल्ली के नायब सदर और नायब शाही इमाम सैय्यद शाबान बुखारी सहित भोपाल, मुम्बई, मालेगांव के धार्मिक विद्वान गणों के द्वारा लिए गए फैसले की इत्तिला के मुताबिक मुल्क के किसी भी हिस्से में आज बरोज़ बुध को रमज़ान का चांद नज़र नहीं आया है। इस लिए एक रमज़ान अर्थात रमज़ान का पहला रोज़ा 24 मार्च 2023 को है।

Related posts

बुरहानपुर डेंटल एसोसिएशन का सेमिनार हुआ आयोजित।

Public Look 24 Team

सेवा और मैत्री ही लायन्स क्लब का उद्देश हैं, लायन क्लब बुरहानपुर का संस्थापन एवं सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न

Public Look 24 Team

बुरहानपुर के सभी 160 आज़ेमीन ए हज की दरखास्तें मंज़ूर, मई 2023 में जाएंगे मुकद्दस सफ़र ए हज पर

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!