29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
अपराध/ आरोप / क्राईम पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

आदिम जाति कल्याण विभाग बुरहानपुर में शासकीय राशि गबन प्रकरण में पांचवे आरोपी ग्राम भातखेड़ा के प्राचार्य को लालबाग पुलिस ने किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री ब्रजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में लालबाग पुलिस ने आदिम जाति कल्याण विभाग के धोखाध़डी प्रकरण में पांचवे आरोपी भातखेड़ा के स्कूल प्राचार्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा वर्ष 2012 में करीबन 1,28,000 रुपए की शासकीय राशि का गबन किया गया था। आदिम जाति कल्याण विभाग के धोखाध़डी प्रकरण में जांच प्रतिवेदन के आधार पर थाना लालबाग पर अपराध क्रमांक 612/22 धारा 420, 409 आईपीसी का पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस द्वारा आरोपी राजेश पिता पूनमचंद तकझरे उम्र 60 साल निवासी नेपानगर
को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 1,10,000 नक़द जप्त कर लिए है। आरोपी ग्राम भातखेड़ा में प्राचार्य के साथ अन्य पिछड़ा विभाग में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ था। प्रकरण में अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है। प्रकरण में विवेचना जारी है।

Related posts

हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत बुरहानपुर पुलिस द्वारा पुलिस बैंड के साथ किया गया संगीत समारोह का आयोजन । पुलिस बैंड ने देशभक्ति गीतों पर दी आकर्षक प्रस्तुति।

Public Look 24 Team

अनिल बाविस्कर बने एनएमओपीएस के बुरहानपुर जिला अध्यक्ष

Public Look 24 Team

लापरवाही- विद्यार्थियों को अभी तक नही बांटे यूनिफॉर्म , जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों को की शिकायत

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!