21.7 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
अपराध/ आरोप / क्राईम टेक्नोलॉजी मध्यप्रदेश

उडान ट्रेनिंग सेन्टर के संचालक द्वारा सरकारी योजनाओ के नाम पर विद्यार्थीयों से धोखेबाजी करने के विरोध में विद्यार्थीयों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

बुरहानपुर -जिले मे उडान ट्रेनिंग सेन्टर के संचालक द्वारा सरकारी योजनाओ के नाम पर विद्यार्थीयों से धोखेबाजी करने के विरूद्ध विद्यार्थीयों ने कलेक्टर प्रविण सिहं को एक ज्ञापन के माध्यम से उडान संचालक की शिकायत की तथा संचालक पर कार्यावाही की मांग की।
उडान ट्रेनिंग सेन्टर के विद्यार्थी अजय पवार ने बताया कि समस्त विद्यार्थीयों ने अपना नामकंन एडमिशन उडान ट्रेनिंग सेन्टर अंकिता टॉकिज के पास शंकर काम्पलेक्स मे संचालक तौसिफ खान के पास कराया था तथा इनमे से कुछ विद्यार्थीयों ने ओटी.इमटी .जीडीए एमएलटी .इन कोर्सेस मे प्रवेश लिया था संचालक द्वारा हमे एडमिशल लेते समय यह बताया गया था कि शासन के नियमो के अनुसार 12000 रूपये स्कालरशिप तथा आवास भत्ता के साथ स्टेशनरी सामान भी शासन की ओर से प्राप्त होगा इसके बाउजूद भी संचालक द्वारा हमारे साथ एडमिशन करते वक्त तीन तीन हजार रूपये धोखे से वसूल किये गये जो कि नि:शुल्क था इसी दौरान जब एक साल बाद संचालक से स्कॉलरशिप की बात की तो वह बात को टालमटोल कर रहे है। और अंन्त मे उन्होने साफ मना कर दिया कि कोई स्कॉलरशिप नही मिलेगी जहा उडान संचालक ने विधार्थीयो को झुठा आश्वासन देकर पैसे ऐठने का काम किया है। इसलीये संचालक पर सख्त कार्यावाही की मांग को लेकर उडान टेनिंग सेन्टर के सभी विधार्थीयो ने कलेक्टर प्रविणसिह से शिकायत की तथा उचित कार्यावाही की मांग की इस दौरान रामलाल राठौड,शाहरूख तडवी ,लखन डावर ,. अमरसिंग तिलक ,गौतम सोंलंकी ,सुनिल जमरे,योगेश राठौड , एंव समस्त छात्र मोजूद थे।

Related posts

बुरहानपुर जिले में शासकीय हिंदी माध्यमिक शाला के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने निकाली तिरंगा रैली

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई मतगणना , रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा विजयी प्रत्याशियो को दिये प्रमाण पत्र

Public Look 24 Team

माध्यमिक शाला जैनाबाद में मनाया प्रवेश उत्सव, शिक्षको द्वारा नर्सरी, पहली, एवं छटवी मे प्रवेशित नवीन छात्र-छात्राओं का स्वागत तिलक लगाकर फुलो की वर्षा कर,एवं पुष्प माला पहनाकर एवं पाठ्य पुस्तके वितरण कर, विशेषभोज कराकर किया गया।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!