29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
खंडवा मध्यप्रदेश

एमपी ट्रांसको ने ऊर्जीकृत किया एनरिच सोलर पावर प्लांट के लिए 132 के.व्ही. का फीडर

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) ने एनरिच सोलर पावर प्लांट छनेरा जिला खंडवा के लिए 132 के.वी. की लाइन एवं फीडर बे अपने 220 के.व्ही. सबस्टेशन छनेरा में ऊर्जीकृत करने में सफलता पाई है। गत दिवस 1.6 किलोमीटर लंबी इस लाइन एवं इसके लिए सबस्टेशन में फीडर बे का निर्माण एवं परीक्षण का कार्य पूर्ण होने के बाद मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने इसे ऊर्जीकृत किया। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि इस फीडर के ऊर्जीकृत होने से एनरिच सोलर पावर प्लांट से उत्पादित लगभग 50 मेगावाट ग्रीन एनर्जी 132 के.व्ही. फीडर के माध्यम से 220 के.वी. सबस्टेशन छनेरा को प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने निर्धारित समय पर लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी को बधाई दी है और आशा व्यक्त की है कि इसी तरह ग्रीन एनर्जी से संबंधित सभी कार्य निर्धारित समय पर पूरे किए जाये ताकि प्रदेश के उपभोक्ताओं को उसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।

Related posts

बुरहानपुर जिले में दंगाईयों द्वारा उत्पात मचाकर की गई पत्थर बाज़ी,बलवाइयों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने मॉक ड्रिल में टियर गैस पार्टी एवं वज्र वाहन द्वारा तितर-बितर करने के लिये अश्रु गैस के चलायें गोले,

Public Look 24 Team

बुरहानपुर कर रहा है मतदान, देखियें जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के लालबाग थाना क्षेत्र में बालिका की तलवार से हत्या करने वाले चार आरोपीगणों को न्यायालय ने दिया आजीवन श्रम कारावास

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!