28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
प्रशासनिक बुरहानपुर जिला ब्रेकिंग न्यूज़ मध्यप्रदेश

कार्य में लापरवाही बरतने परपटवारी श्री अंशुल खरे तत्काल प्रभाव से निलंबित, साथ ही खकनार में प्रभारी राजस्व निरीक्षक श्री रितेश यादव एवं राजस्व निरीक्षक श्री बृजेश श्रीवास्तव पर हुई निलंबन की कार्यवाही

बुरहानपुर-कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने, कार्य में लापरवाही बरतने एवं कार्यप्रणाली में सुधार ना होने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर श्री अजमेर सिंह गौड़ को निर्देशित किया है कि, खकनार क्षेत्रान्तर्गत प्रभारी राजस्व निरीक्षक श्री रितेश यादव एवं राजस्व निरीक्षक श्री बृजेश श्रीवास्तव पर निलंबन की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने राजस्व निरीक्षक श्री बृजेश श्रीवास्तव पर नो वर्क-नो पेंमेंट की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये। वहीं निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर श्री गौड़ द्वारा तहसील खकनार पटवारी श्री अंशुल खरे को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
विदित है कि कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल द्वारा आज कलेक्टेªट कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों के समय सीमा के पत्रकों की समीक्षा की गई। समय सीमा की बैठक में सीएम हेल्पलाईन, समाधान विषयों, सीमांकन शिकायतें, आरओआर एन्ट्री, जन कल्याण संबल योजना, खाद्यान्न वितरण इत्यादि बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए तेजी लाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि संजीवनी क्लीनिक हेतु प्राथमिकता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, उद्योग विभाग इत्यादि संबंधित विभागों को ‘‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना‘‘ अंतर्गत अधिक से अधिक युवाओं के पंजीयन कराने के निर्देश दिये।
समस्त राजस्व अधिकारियों को राजस्व वसूली कार्य में तेजी लाने की बात कही। वनमित्र पोर्टल में ग्राम स्तर पर सत्यापन के संबंध में जानकारी ली गई एवं संबंधित विभागों को सांमजस्य के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में वनमण्डलाधिकारी श्री विजय सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक दुबे, एसडीएम बुरहानपुर श्रीमति पल्लवी पुराणिक, एसडीएम नेपानगर श्री अजमेर सिंह गौड़, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति सरोज सिंह परिहार, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी जिला अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

बुरहानपुर जिले में महिलाओं एवं बच्चियों के विरुद्ध होने वाले अपराधो के संबंध में समाज में जागरूकता लाने एवं बच्चियों/महिलाओ की सुरक्षा में पुरुषों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु चलाया जा रहा है ” मैं हूँ अभिमन्यु “अभियान।

Public Look 24 Team

विधायक सुरेन्द्र सिंह ठाकुर (शेरा भैया) के प्रयासों से लायंस डेन की लीज 30 साल के लिए बड़ी, मरम्मत के लिए विधायक निधि से तुरंत 15 लाख रूपये भी किए स्वीकृत

Public Look 24 Team

32 फीट ऊंचाई से श्रद्धालु देख सकेंगे श्री महाकाल महालोक धर्मधानी का नजारा,इंतजार अब सिर्फ काम शुरू करने के लिए कागजी अनुबंध और जमीन आवंटित होने का है।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!