29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

कैंसर डे के अवसर पर दरगाह ए हकीमी बुरहानपुर के तत्वाधान में चलाया जागरूकता अभियान

बुरहानपुर- भारत के दो प्रमुख राष्ट्रीय त्योहारों पर जहां भारत के प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित कर की जनता को जागरूकता का संदेश देते हैं, वहीं राष्ट्रीय त्योहारों पर बोहरा समाज के धर्मगुरु हिज होलीनेस डॉ सैयदना मुफद्दल साहब भी बोहरा समाज के समाज जनों को जागरूक कर राष्ट्रीय जागरूकता कार्यक्रम में सहभागिता का संदेश देते हैं। दरगाह ई हकीमी के उप प्रबंधक शेख मुस्तफा भाई ने इसी क्रम में बताया 26 जनवरी 2023 के अवसर पर बोहरा समाज के लोगों को संबोधित करते हुए बोहरा समाज के धर्मगुरु हिज होलीनेस डॉ सैयदना मुफद्दल साहब ने कैंसर के प्रति आम लोगों को विशेषकर बोहरा समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से संबोधित किया और उपदेश दिए। बोहरा समाज के धर्मगुरु के आदेश पर कैंसर डे के अवसर पर बुरहानपुर की भारत प्रसिद्ध बोहरा समाज की दरगाह,दरगाह ए हकीमी के प्रबंधक श्री शब्बीर भाई ताहिरी और उनकी समस्त टीम की ओर से बीड़ी और सिगरेट के जरिए फेलने वाले दुष्प्रभाव विशेषकर कैंसर हटाओ मुहिम के तहत आम लोगों को जागरूक किया गया और सार्वजनिक स्थलों विशेषकर बस और गाड़ी के अंदर कैंसर के दुष्प्रभाव के बैनर लगाकर पूरे शहर में इस लाइलाज बीमारी के संबंध में समझाइश दी गई। समाज के द्वारा लोगों से बीड़ी और सिगरेट ना पीने की अपील की।

(इक़बाल अंसारी)

Related posts

वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपनगर लालबाग के ग्राम पातोंडा में विधिक सहायता शिविर का आयोजन, आगामी 12 नवंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में दी गई जानकारी।

Public Look 24 Team

श्री शिव महापुराण कथा: 30 जनवरी सोमवार को परंपरा और आधुनिकता के संयोजन में निकलेंगी भोले की बारात

Public Look 24 Team

बैतूल जिले के प्रभुढाना में कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही : 15 शिक्षक और 2 भृत्य सस्पेंड, 2 की सेवा समाप्त; प्राचार्य और 3 शिक्षकों के निलंबन का आयुक्त को भेजा प्रस्ताव ,बोर्ड परीक्षा में करवा रहे थे नकल, जिला स्तरीय उड़नदस्ते के पहुंचने पर हुआ खुलासा

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!