25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

कैमरे मांगकर लोगों से ठगी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर 7.5 लाख रुपये कीमती 13 फ़ोटो/वीडियो कैमरे किये जप्त-

       
भोपाल – दिनांक 13/06/21 को फरियादी इमरान हुसैन ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट की कि उसने अपने दोस्त कासिफ को एक विडियो कैमरा भारत टाकीज ब्रिज के नीचे दिया था । 

इमरान ने कासिफ से अपना विडियो कैमरा कई बार वापस मांगा लेकिन कासिफ ने उसका विडियो कैमरा वापस  नही किया । फरियादी को यह पता चला कि कासिफ ने उसका विडियो कैमरा किसी मनोहर नामक व्यक्ति को दे दिया । इस संवंध मे थाना मंगलवारा भोपाल द्वारा अपराध क्रमांक 184/21 धारा 406,34 भादवि कामय कर विवेचना मे लिया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में  विवेचना के दौरान दिनांक 14/06/21 को फरियादी इमरान का कैमरा आरोपी मनोहर से जप्त किया गया। आरोपी मनोहर ने बताया कि यह कैमरा उसको कासिफ ने बेचने के लिये दिया था।

 दिनांक 15/06/21 को आऱोपी कासिफ पिता वाहीद उम्र 20 साल निवासी म.न.02 गली न.01 कुम्हारपुरा बरखेडी जहांगीरावाद भोपाल को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की तो आऱोपी कासिफ द्वारा अलग-अलग व्यक्तियो से कैमरा लेना तथा उन्हे वापस न करना बताया । आरोपी से अलग-अलग व्यक्तियो से लिये गये  कुल 13 कैमरे कीमती 7,45000/-(सात लाख पैंतालीस हजार रुपये) फोटोग्राफी/विडियो ग्राफी के कैमरो को आऱोपी कासिफ से बरामद किये गये, जिन्हे धारा 41(1-4)जाफौ/406 भादवि मे जप्त किये गये है।

Related posts

वरिष्ठ समाजसेवी गोवर्धनदास केसवानी वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से सम्मानित। विगत 15 वर्षों से 9000 से अधिक लावारिस अस्थियों को हरिद्वार में गंगा नदी में विसर्जन कर समाज सेवा के लिए मिला सम्मान

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में कलेक्टर ने एक प्राचार्य को किया निलंबित, 33 विद्यालयों के प्राचार्यों को कारण बताओं नोटिस किये जारी

Public Look 24 Team

ताप्ती जलावर्धन योजना लोगों के लिए बनी मुसीबत, समयावधि पूर्ण होने के बाद भी काम अधूरा

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!