28.1 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 11, 2025
Public Look
शैक्षणिक

खेल भावना से खेलना ही सच्चे और अच्छे खिलाडियों की पहचान होती है- प्रतिभा संतोष सिहं दिक्षित

Spread the love

पाक़ीज़ा क्रिकेट क्लब बुरहानपुर की ओर से प्लास्टिक बॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया आज टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और फाइनल हुआ जिसमें आम आदमी पार्टी की महापौर प्रत्याशी एवं पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा संतोष सिंह दीक्षित को मुख्य अतिथि के रुप में बुलाया गया था इस अवसर पर पाक़ीज़ा क्रिकेट क्लब की ओर से उनके सभी पदाधिकारी इसमें अध्यक्ष मोहम्मद जावेद जी जय भाई ठेकेदार सैयद अंजुम मोहसिन भाई आरिफ भाई असलम भाई सोनू भाई क्लब के सभी पदाधिकारियों ने टूर्नामेंट का शानदार आयोजन किया इस अवसर पर फाइनल गुडलक क्रिकेट क्लब एवं पाकीजा क्रिकेट क्लब के बीच हुआ जिसमें बहुत ही जोरदार और रोमांचक मैच हुआ जिसमें गुड लागणे 6 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की इस अवसर पर आम आदमी पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष और महापौर प्रत्याशी में सभी को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि क्रिकेट खेल भावना का गेम है। सच्ची खेल भावना से खेलना ही सच्चे खिलाडियों की पहचान होती है। जिसमें सभी धर्मों के लोग खेलते हैं यहां कोई उचा ना गरीब होता है जिसमें सभी 11 खिलाड़ी विभिन्न धर्मों के होते हैं और एकजुट होकर खेलना ही भारत की एकता और अखंडता को मजबूत करता है अंत में आभार पाकीजा क्रिकेट क्लब के आरिफ भाई ने किया।

Related posts

सामाजिक संस्था भाऊ वेलफ़ेयर फाउंडेशन के द्वारा बिजली के बिल को लेकर दिया ज्ञापन

Public Look 24 Team

रिश्वत खोर पटवारी को 04 वर्ष का कारावास एवं 4000 रू0 अर्थदण्ड‍ की सजा

Public Look 24 Team

हरदा जिले में समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में शनिवार को रहेगा अवकाश

Public Look 24 Team